Hindi Newsकरियर न्यूज़Indian Bank Jobs: Golden opportunity to get job in Indian Bank recruitment on 300 posts

Indian Bank: इंडियन बैंक में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, 300 पदों पर होगी भर्ती

  • Indian Bank Jobs: 300 पदों पर अप्लाई करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। कैंडीडेट्स इंडियन बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट indianbank.in के जरिए फटाफट ऑनलाइन अप्लाई करें।

Shrishti Chaubey लाइव हिन्दुस्तानWed, 14 Aug 2024 02:59 PM
share Share

Indian Bank Jobs: इंडियन बैंक में स्थानीय बैंक अधिकारी के पद पर नौकरी पाने का जबरदस्त मौका है। लोकल बैंक ऑफिसर की भर्ती प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। योग्य कैंडीडेट्स इंडियन बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट indianbank.in के जरिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। इस पद के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने की प्रक्रिया 13 अगस्त से शुरू हो चुकी है। आइए जानते हैं इस वैकेंसी से जुड़ी कुछ जरूरी डिटेल्स-

जरूरी तारीखें 

स्थानीय बैंक अधिकारी के इस पद के लिए इच्छुक कैंडीडेट्स ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, जिसकी आखिरी डेट 2 सितंबर तय की गई है। वहीं, इस भर्ती अभियान में लगभग 300 रिक्तियों को भरा जाएगा। इस भर्ती के आवेदन की प्रक्रिया कल से शुरू की गयी थी।  

महाराष्ट्र: 40 पद

गुजरात: 15 पद

कर्नाटक: 35 पद

तमिलनाडु/पुडुचेरी: 160 पद

आंध्र प्रदेश और तेलंगाना: 50 पद

आयु सीमा 

इस पद के लिए योग्य उम्मीदवार की उम्र 20 साल से कम और 30 साल से ज्यादा नहीं होना चाहिए। वहीं, रिजर्व कैटेगरी को ऊपरी आयु सीमा में छूट दी गयी है। 

शैक्षिक योग्यता

इस पद के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय से न्यूनतम उत्तीर्ण अंकों के साथ योग्य कैंडीडेट का ग्रेजुएट होना जरूरी है। उम्मीदवार के पास वैध मार्क-शीट/ डिग्री/प्रमाणपत्र होना जरूरी है। इससे संबंधित और अधिक जानकारी के लिए नीचे दिया गया आधिकारिक नोटिफिकेशन देखें। 

इंडियन बैंक भर्ती नोटिफिकेशन लिंक

आवेदन शुल्क 

इंडियन बैंक के स्थानीय बैंक अधिकारी पद के लिए अप्लाई करने के लिए एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी कैटेगरी को 175 रुपये का भुगतान करना होगा। वहीं, अन्य कैटेगरी के लोगों के लिए 1000 रुपये का शुल्क तय किया गया है। 

सिलेक्शन प्रोसेस 

इस भर्ती अभियान में उम्मीदवार को लिखित परीक्षा देनी होगी। इसके बाद इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। प्राप्त आवेदनों की संख्या के आधार पर, बैंक अपने चयन के तरीके पर आखिरी निर्णय लेगा। उम्मीदवारों को टेस्ट या इंटरव्यू के लिए कॉल लेटर केवल ईमेल या बैंक वेबसाइट के माध्यम से जारी किए जाएंगे। परीक्षा 200 अंकों की होगी और इंटरव्यू 100 अंकों का होगा।

डायरेक्ट लिंक से करें अप्लाई 

कैसे करें अप्लाई? 

आधिकारिक वेबसाइट indianbank.in पर जाएं

होमपेज पर करियर टैब पर क्लिक करें

इसके बाद स्थानीय बैंक अधिकारी के आवेदन लिंक पर क्लिक करें

स्क्रीन पर एक नया पेज खुल जाएगा

अपना रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरें 

आवेदन शुल्क का भुगतान करें

सभी आवश्यक डॉक्युमेंट्स अपलोड करें

फॉर्म सबमिट करें 

भविष्य के लिए प्रिंटआउट निकाल लें

इंडियन बैंक स्थानीय बैंक अधिकारी भर्ती 2024 से जुड़ी अन्य जानकारियों के लिए आधिकारिक वेबसाइट indianbank.in को विजिट करें।  

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख