Hindi Newsकरियर न्यूज़Independence Day wishes in Hindi top 15 Independence 15 august messages quotes WhatsApp status Instagram Facebook

इस धरती के लाल हैं हम, दुश्मन के लिए काल हैं हम, स्वतंत्रता दिवस पर शेयर करें ये बेस्ट 15+ मैसेज

Swatantrata diwas ki shubhkamnaye: शहीदों का बलिदान रंग लाया और आज हम सभी आजाद हैं। इस मौके पर सबसे पहले हमें स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धासुमन अर्पित करने चाहिए।

Anuradha Pandey लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 15 Aug 2024 08:53 AM
share Share
Follow Us on

15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस पर फ़िराक़ गोरखपुरी का एक शेर है

लहू वतन के शहीदों का रंग लाया है

उछल रहा है ज़माने में नाम-ए-आज़ादी

शहीदों का बलिदान रंग लाया और आज हम सभी आजाद हैं। इस मौके पर सबसे पहले हमें स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धासुमन अर्पित करने चाहिए। आज का दिन महात्मा गांधी, भगत सिंह, सुभाष चंद्र बोस, सरदार वल्लभभाई पटेल जैसे महान नेताओं और अनगिनत स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को याद करने का दिन है। आजादी हमें कैसे मिली इसके बारे में हमें जानना चाहिए क्योंकि सदियों तक अंग्रेजी हुकूमत ने भारत पर राज किया था, इसलिए हम भाग्यशाली हैं कि हम आज आजाद भारत में सांस ले रहे हैं। आप भी सभी के साथ मिलकर मनाएं स्वतंत्रता दिवस और शेयर करें ये एक से बढ़कर एक स्वतंत्रता दिवस से जुड़े एसएमएस और शुभकामना संदेश

भारत के उन वीरों को सलाम,

जिन्होंने देश के लिए न्योछावर कर दिए अपने प्राण

अमर हो गए वो देश के शहीद, हम सभी के सुपरहीरो

Happy Independence Day

हर एक दिल में हिंदुस्तान है,

राष्ट्र के लिए जिसके मन में है मान-सम्मान

ऐसे भारत की संतान हैं हम

करते हैं देश पर अभिमान हम

Happy Independence Day

मैंने ढूंढा बहुत वो जहां ना मिला,

मेरे वतन जैसी ना जमीं,

ना कोई आसमां मिला!

Happy Independence Day

इस देश के लाल हैं हम,

दुश्मन के लिए काल हैं हम,

भारत भूमि की रक्षा के लिए

तन-मन सब लेकर तैयार हैं हम

Happy Independence Day

 

Happy Independence Day कोट्स 

दुश्मनों की गोलियों का हम सामना करेंगे, आज़ाद ही रहे हैं आज़ाद ही रहेंगे -चन्द्र शेखर आज़ाद

मैं आज़ाद था, आज़ाद हूं और आज़ाद ही रहूंगा-चन्द्र शेखर आज़ाद

अगर आपके पास शक्ति की कमी है, तो विश्वास किसी काम का नहीं। क्योंकि महान उद्देश्यों की पूर्ति के लिए शक्ति और विश्वास दोनों का होना ज़रूरी है -सरदार वल्लभ भाई पटेल

मेरे शरीर पर पड़ी एक एक चोट ब्रिटिश साम्राज्य के ताबूत की कील बनेगी-लाला लाजपत राय

भाग्य में नहीं अपनी क्षमता में विश्वास रखो -डॉ. भीमराव अंबेडकर

आज़ादी मिलती नहीं बल्कि इसे छीनना पड़ता है -सुभाष चन्द्र बोस

स्वराज मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है, और मैं इसे लेकर रहूंगा -बाल गंगाधर तिलक

आज़ादी का कोई मतलब नहीं है, यदि इसमें गलती करने की आज़ादी शामिल न हो -महात्मा गांधी

सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है, देखना है जोर कितना बाजू-ए-कातिल में है -रामप्रसाद बिस्मिल

 

 

 

 

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें