Hindi Newsकरियर न्यूज़in West Bengal Class 5 to be taught at 2,335 more primary schools from 2025 onwards

पश्चिम बंगाल के 2335 प्राथमिक विद्यालयों को कक्षा 5 का तोहफा, 2025 तक शुरू होंगी कक्षाएं

  • West Bengal: पश्चिम बंगाल राज्य सरकार अगले शैक्षणिक वर्ष 2025 से 2335 प्राथमिक विद्यालयों में कक्षा 5 की शुरुआत करेगी। 2335 प्राथमिक विद्यालयों को तत्काल प्रभाव से आवश्यक कदम उठाने के लिए कहा गया है।

Prachi पीटीआईMon, 4 Nov 2024 02:55 PM
share Share

West Bengal Primary School: पश्चिम बंगाल राज्य सरकार अगले शैक्षणिक वर्ष से 2335 प्राथमिक विद्यालयों में कक्षा 5 की शुरुआत करेगी। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, यह निर्णय बच्चों के मुफ्त और अनिवार्य शिक्षा के अधिकार अधिनियम के अनुसार लिया गया है। जानकारी के अनुसार, राज्य के 18000 प्राथमिक विद्यालयों में कक्षा 5 की शुरुआत पहले ही की जा चुकी है।

2335 प्राथमिक विद्यालयों को तत्काल प्रभाव से आवश्यक कदम उठाने के लिए कहा गया है ताकि जनवरी 2025 से ही स्कूलों में कक्षा 5 की शुरुआत की जा सके। उन्होंने कहा कि इसके बाद भी 29,000 सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त प्राथमिक विद्यालय बचे रहेंगे और धीरे-धीरे वहां भी कक्षा 5 की शुरुआत की जाएगी।

इससे पहले, कक्षा 1 से 4 तक प्राथमिक विद्यालयों में पढ़ाया जाता था जबकि कक्षा 5 माध्यमिक शिक्षा का हिस्सा थी।

पश्चिम बंगाल सरकार के इस निर्णय से राज्य के बहुत सारे बच्चों तक शिक्षा पहुंचेगी। ज्यादा से ज्यादा बच्चों को शिक्षा मिलेगी और उन्हें एक उज्जवल भविष्य प्राप्त होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें