Notification Icon
Hindi Newsकरियर न्यूज़In JSSC Jharkhand Constable Recruitment Exam physical test 4 Die After Fainting 10 km race pet

झारखंड कांस्टेबल भर्ती में 10Km की दौड़ ले रही जान, 4 अभ्यर्थियों ने तोड़ा दम

  • झारखंड कांस्टेबल भर्ती में 10 किलोमीटर दौड़ अभ्यर्थियों पर भारी पड़ रही है। दौड़ के दौरान अभ्यर्थियों के तबीयत बिगड़ने, गिरकर बेहोश होने व चोट लगने का सिलसिला जारी है। अब तक 4 की मौत हो चुकी है।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, प्रतिनिधि, मेदिनीनगरSat, 31 Aug 2024 09:14 AM
share Share

झारखंड की एक्साइज कांस्टेबल भर्ती में तय किये गये फिजिकल टेस्ट के मापदंड युवाओं के लिए कड़ी चुनौती बन गए हैं। 10 किलोमीटर दौड़ अभ्यर्थियों पर भारी पड़ रही है। दौड़ के दौरान अभ्यर्थियों के तबीयत बिगड़ने, गिरकर बेहोश होने व चोट लगने का सिलसिला जारी है। तीसरे दिन भी दौड़ के दौरान अभ्यर्थी बेहोश हुए या तबीयत बिगड़ी। कांस्टेबल की नौकरी हासिल करने के लिए मेदिनीनगर में आयोजित दौड़ में भाग लेने के क्रम में बेहोश होकर गिरे चार युवाओं की मौत हो गई है। भर्ती प्रक्रिया 9 सितंबर तक जारी रहेगी। इस बीच मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अधिकारियों को इस मामले का तत्काल संज्ञान लेने का निर्देश दिया है।

गुरुवार की शाम में मेदिनीनगर के एमआरएमसीएच में पहली मौत हुई जिसकी पहचान बिहार राज्य के गया जिले परहिया थाना क्षेत्र अंतर्गत बडैला गांव निवासी 19 वर्षीय अमरेश कुमार यादव के रूप में की गई है। दूसरी मौत रांची के रिम्स में इलाज के दौरान हुई है जिसकी पहचान अब तक नहीं की जा सकी है।

तीसरी मौत मेदिनीनगर के आबादगंज स्थित डॉक्टर रोहित पांडेय के क्लिनिक में शुक्रवार सुबह में हुई जिसकी पहचान पलामू जिला छतरपुर निवासी अरुण कुमार के रूप में हुई जबकि चौथी मौत मेदिनीनगर एमआरएमसीएच में शुक्रवार को दिन के करीब तीन बजे हुई है।

चौथे युवक की पहचान झारखंड के गोड्डा जिले के ठाकुरगंटी थाना क्षेत्र के रूंजी गांव निवासी 25 वर्षीय प्रदीप कुमार के रूप में की गई है। शुक्रवार की सुबह में मेदिनीनगर के एमआरएमसीएच से दो अभ्यर्थियों को रांची के रिम्स रेफर किया गया है जबकि डॉ रोहित पांडेय के क्लिनिक से एक अभ्यर्थी को रांची के मेदांता हॉस्पिटल में रेफर किया गया है। सिपाही भर्ती के लिए दौड़ के क्रम में बेहोश होकर अस्पताल पहुंचने वाले अभ्यर्थियों की संख्या शुक्रवार को बढ़कर 100 से अधिक हो गई है।

मेदिनीनगर के एसडीपीओ मणि भूषण प्रसाद ने बताया कि अभ्यर्थियों के लगातार बेहोश होकर गिरने और चार मौत हो जाना गंभीर चिंता का विषय है। गुरुवार की शाम में एवं शुक्रवार को पलामू के अस्पताल में तीन मौत की पुष्टि हुई है। डॉ रोहित पांडेय ने बताया कि शुक्रवार की सुबह में छतरपुर निवासी अरुण कुमार की मौत हुई है। एक अन्य अभ्यर्थी को गंभीर स्थिति में मेदांता हॉस्पिटल में रेफर किया गया। दौड़ के क्रम में युवक गर्मी के कारण हीटस्ट्रोक का शिकार बन जा रहे हैं। 28 अगस्त को अरुण कुमार और एक अन्य युवक एडमिट किए गए थे। दोनों को 104 डिग्री से ज्यादा बुखार था। अरुण कुमार के किडनी एवं लीवर डैमेज होने के कारण हार्ट अटैक से मौत हुई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें