Hindi Newsकरियर न्यूज़IIT without JEE Main : Online courses by IIT where JEE Main scores are not required

बिना JEE Main व एडवांस्ड दिए किस IIT से कर सकते हैं कौन सा कोर्स, देखें लिस्ट

  • Admission To IITs Without JEE: देश के कई आईआईटी संस्थान बिना जेईई मेन स्कोर के कोर्स में एडमिशन दे रहे हैं। यहां आईआईटी के कुछ ऐसे कोर्स के बारे में बता रहे हैं, जहां जेईई मेन या एडवांस्ड के स्कोर की जरूरत नहीं पड़ेगी।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 26 Sep 2024 08:56 PM
share Share
Follow Us on

आईआईटी से पढ़ना इंजीनियर बनना चाह रहे हर छात्र का ख्वाब होता है। लेकिन यहां एंट्री के लिए जेईई मेन और जेईई एडवांस्ड जैसी चुनौतिपूर्ण परीक्षाओं में अच्छी रैंक लानी होती है। हर साल करीब 12 से 13 लाख स्टूडेंट्स जेईई मेन देते हैं। इनमें से टॉप ढाई लाख रैंक वाले स्टूडेंट्स आईआईटी में एंट्री दिलाने वाली परीक्षा जेईई एडवांस्ड देते हैं। जबकि आईआईटी संस्थानों में महज 17 से 18 हजार सीटें ही हैं। जाहिर है हर साल लाखों छात्रों का आईआईटी से इंजीनियरिंग डिग्री पाने का सपना चकनाचूर होता है। लेकिन अब इन असफल छात्रों को मायूस होने की जरूरत नहीं है। देश के कई आईआईटी संस्थान बिना जेईई मेन स्कोर के कोर्स में एडमिशन दे रहे हैं। यहां आईआईटी के कुछ ऐसे ऑनलाइन कोर्स के बारे में बता रहे हैं, जहां जेईई मेन या एडवांस्ड के स्कोर की जरूरत नहीं पड़ेगी।

आईआईटी मद्रास - बीएससी डेटा साइंस कोर्स

डेटा साइंस का यह कोर्स नए जमाने का है और इसे आप बिना जेईई मेन दिए आईआईटी मद्रास से कर सकते हैं। चार वर्षीय बैचलर ऑफ साइंस (बीएस) डिग्री कोर्स एक ऑनलाइन कोर्स है। यह स्पेशल इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम संबंधी कोर्स है। पढ़ाई ऑनलाइन मोड में होती है। एंट्रेंस एग्जाम से दाखिला होता है। कोर्स का मकसद भारत में इलेक्ट्रॉनिक्स और एमबेडेड मैन्यूफैक्चरिंग क्षेत्र में ग्रेजुएट्स की बढ़ती मांग को पूरा करना है। आईआईटी मद्रास के इस ऑनलाइन बीएस कोर्स में 2024 में तीसरे बैच के लिए एडमिशन हुए हैं। कोर्स में शामिल होने के लिए कोई आयु सीमा नहीं है। 12वीं पास इसमें आवेदन कर सकते हैं। यह कोर्स मल्टीपल एग्जिट वाला है। यानी कोर्स स्टूडेंट्स अगर चार वर्ष से पूरे पढ़ाई छोड़ना चाहता है तो उसके पास फाउंडेशनल लेवल सर्टिफिकेट, डिप्लोमा लेने का मौका रहेगा। 

फीस- पूरे कोर्स की फीस - 584000 

 

आईआईटी कानपुर- पायथन के साथ एआईएमएल कोर्स

आईआईटी कानपुर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मशीन लर्निंग और डीप लर्निंग जैसी स्किल सिखाने के लिए पायथन पर एक सर्टिफिकेट कोर्स कराता है। यह 4 सप्ताह का ऑनलाइन सर्टिफिकेट कोर्स है। स्कॉलर, छात्र, फैकल्टी मेंबर, इंडस्ट्री प्रोफेशनल्स और रिसर्च एंड डेवलपमेंट फील्ड से जुड़े पेशेवर लोग इसे कर सकते हैं।

 

आईआईटी रुड़की - जनरेटिव एआई और मशीन लर्निंग में सर्टिफिकेट कोर्स

आईआईटी रुड़की ने आईहब दिव्य संपर्क के साथ मिलकर जनरेटिव एआई और मशीन लर्निंग में सर्टिफिकेट कोर्स शुरू किया है। 11 महीने के इस कोर्स की फीस 1,34,999 रुपये है।

 

आईआईटी दिल्ली - यूआई यूएक्स डिजाइन कोर्स

आईआईटी दिल्ली का यूआई और यूएक्स डिजाइन सर्टिफिकेट कोर्स 6 माह का है। यह कोर्स 23 नवंबर से शुरू होगा और इसकी फीस 1,50,000 रुपये है। ग्रेजुएशन की डिग्री और एक साल का अनुभव रखने वाले छात्र इस कोर्स के लिए एप्लाई कर सकेंगे। इस कोर्स में कैपस्टोन प्रोजेक्ट से लेकर एफिनिटी मैपिंग, कार्ड सॉर्टिंग से लेकर इकोसिस्टम मैपिंग समेत कई चीजें सिखाई जाएंगी।

आईआईटी कानपुर- क्लाउड कंप्यूटिंग और डेवओप में सर्टिफिकेट कोर्स

आईआईटी कानपुर में क्लाउड कंप्यूटिंग और डेवलपमेंट ऑपरेशंस पर कोर्स शुरू होगा। 8 माह का यह कोर्स ई एंड आईसीटी एकेडमी के साथ मिलकर शुरू हो रहा है। कोर्स की फीस 1,49,998 रुपये है। इसमें आवेदन के लिए ग्रेजुएशन में कम से कम 50 प्रतिशत अंक होने चाहिए। अधिक जानकारी के लिए ifacet.iitk.ac.in पर जा सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें