Hindi Newsकरियर न्यूज़IIT Patna Placement: more than 300 find jobs google gave 13 job offer

IIT Patna Placement: 300 से अधिक छात्रों को जॉब ऑफर, गूगल ने 13, आरआई लिमिटेड ने 9 और माइक्रोसॉफ्ट ने भी नौ ऑफर दिये

आईआईटी पटना में दूसरे चरण का प्लेसमेंट चल रहा है। सत्र 2024-25 के लिए प्लेसमेंट में अबतक 300 से अधिक छात्रों को जॉब ऑफर किया गया है। ऑफर के हिसाब से इस सत्र में गूगल ने 13, आरआई लिमिटेड ने नौ,माइक्रोसॉफ्ट ने ऑफर दिये हैं।

Anuradha Pandey लाइव हिन्दुस्तान, पटना, मुख्य संवाददाता।Thu, 6 Feb 2025 05:55 AM
share Share
Follow Us on
IIT Patna Placement: 300 से अधिक छात्रों को जॉब ऑफर, गूगल ने 13, आरआई लिमिटेड ने 9 और माइक्रोसॉफ्ट ने भी नौ ऑफर दिये

आईआईटी पटना में दूसरे चरण का प्लेसमेंट चल रहा है। सत्र 2024-25 के लिए प्लेसमेंट में अबतक 300 से अधिक छात्रों को जॉब ऑफर किया गया है। ऑफर के हिसाब से इस सत्र में गूगल ने 13, आरआई लिमिटेड ने नौ, टुरींग ने 11, टाइगर एनालिटिक्स ने 9, माइक्रोसॉफ्ट ने 9, फ्लिपकार्ट ने सात और एक्सेंचर ने छह ऑफर दिये हैं। इन ऑफरों में सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग, डेटा साइंस, बिजनेस एनालिटिक्स, कंसल्टिंग, वित्त, इंफ्रास्ट्रक्चर और आर एंड डी जैसे क्षेत्रों के पद शामिल हैं।

चयन प्रक्रिया में इन कंपनियों ने लिया भाग कैंपस चयन प्रक्रिया में भाग लेने वाली कम्पनियों ने सॉफ्टवेयर इंजीनियर, डेटा साइंटिस्ट, प्रोडक्ट एनालिस्ट, सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट इंजीनियर और आर एंड डी इंजीनियर ट्रेनी जैसे पदों के लिए चयन किया है। इस प्लेसमेंट सीजन में प्री-प्लेसमेंट ऑफर में माइक्रोसॉफ्ट, मीडिया डॉट नेट, गोल्डमैन सैक, एटलसीयन, गूगल, स्प्रिंकलर, डेल, अमेरिकन एक्सप्रेस, वॉर्नर ब्रदर्स, जॉनसन एंड जॉनसन, टीवीएस और कई अन्य कंपनियां पहुंची हैं। कैंपस प्लेसमेंट के लिए 2023-24 सत्र में संस्थानों में 30 की संख्या में स्टार्टअप ने भी उपस्थिति दर्ज की व प्रतिभाशाली छात्रों को फुल टाइम जॉब के लिए चयन किया था।

आईटी कंपनियों की 37 रही हिस्सेदारी

सूचना प्रौद्योगिकी, सॉफ्टवेयर डोमेन से संबंधित कैंपस करने वाली कंपनियां अपनी 37 हिस्सेदारी के साथ सूची में शीर्ष पर हैं। इसके बाद एजुकेशन 10, एनालिटिक्स कंसल्टिंग 9 , एडुटेक 7 , फिनटेक 7 , कोर प्रतिशत, अनुसंधान और विकास 4 , इ-कॉमर्स 4, विनिर्माण 3और अन्य में 7 का स्थान रहा है।

कैंपस सेलेक्शन में पहले स्थान पर सीएस तो दूसरे पर एमएमसी रहा

आईआईटी पटना में दो से तीन सालों में कैंपस सेलेक्शन का ट्रेंड में पहले स्थान पर कंप्यूटर साइंस, दूसरे स्थान पर मेटलर्जिकल और मेटेरियल्स इंजीनियरिंग, तीसरे स्थान पर इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग व चौथे स्थान पर मेकैनिकल इंजीनयिरिंग की मांग है। 2023 के प्लेसमेंट प्रतिशत के मामले में भी ये सभी डिपार्टमेंट आगे रहे हैं। 2023 में बीटेक कंप्यूटर विज्ञान एवं इंजीनियरिंग में 100, मेटलर्जिकल और मेटेरियल्स इंजीनियरिंग में 94.44, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में 89.19 प्रतिशत, मेकैनिकल इंजीनियरिंग में 88.46 प्रतिशत , सिविल इंजीनियरिंग में 87.10और केमिकल इंजीनियरिंग में 84.21 प्रतिशत प्लेसमेंट दर्ज किये गये थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें