Hindi Newsकरियर न्यूज़IIT patna convocation tomorrow btech mtech phd and msc students will get degree dress code ready

IIT : आईआईटी का दीक्षांत समारोह कल, BTech के 384 समेत 713 छात्रों को मिलेगी डिग्री, ड्रेस कोड तय

  • IIT पटना के 2024 बैच के कुल 713 छात्रों को उपाधि प्रदान की जायेगी, जिनमें 384 बीटेक, 171 एमटेक, 81 एमएससी और 77 पीएचडी के छात्र शामिल हैं।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, पटनाFri, 14 Feb 2025 08:37 AM
share Share
Follow Us on
IIT : आईआईटी का दीक्षांत समारोह कल, BTech के 384 समेत 713 छात्रों को मिलेगी डिग्री, ड्रेस कोड तय

आईआईटी पटना का 11वां वार्षिक दीक्षांत समारोह 15 फरवरी को आयोजित होगा। कार्यक्रम में स्नातक छात्रों की शैक्षणिक उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय कौशल विकास और उद्यमशीलता राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जयंत चौधरी होंगे। शिक्षा मंत्री सुनील कुमार सम्मानित अतिथि होंगे। दीक्षांत समारोह में 2024 बैच के कुल 713 छात्रों को उपाधि प्रदान की जायेगी, जिनमें 384 बीटेक, 171 एमटेक, 81 एमएससी और 77 पीएचडी के छात्र शामिल हैं। इन 713 छात्रों में से 581 छात्र और 132 छात्राएं हैं।

आईआईटी पटना के निदेशक प्रो. टीएन सिंह ने कहा कि यह दीक्षांत समारोह हमारे छात्रों द्वारा वर्षों की मेहनत और समर्पण का परिणाम है। यह हमारे लिए एक गर्व का क्षण है। आयोजन सभी के लिए यादगार और प्रेरणादायक होगा। उन्होंने गुरुवार को लेकर जानकारी ली। कहा कि हम समारोह को सफल बनाने के लिए सभी एकजुट होकर लगे हैं।

ड्रेस कोड का करना होगा पालन दीक्षांत समारोह में डिग्री प्राप्त करने वाले छात्रों के लिए विशिष्ट ड्रेस कोड निर्धारित किया गया है। पुरुष छात्रों को सफेद, ऑफ-व्हाइट कॉटन की घुटने तक लंबी, फुल स्लीव कुर्ता और सफेद पजामा पहनने का अनुरोध किया गया है। छात्राओं के पास दो विकल्प हैं या तो सफेद, ऑफ-व्हाइट कॉटन की घुटने तक लंबी सीधी कुर्ती और सफेद चूड़ीदार (जिसमें कोई रंगीन प्रिंट, बॉर्डर या कढ़ाई नहीं हो) या सफेद, ऑफ-व्हाइट कॉटन की साड़ी जिसमें साधारण सुनहरा बॉर्डर और सफेद ऑफ-व्हाइट ब्लाउज निर्धारित किया गया। इसके साथ ही, डिग्री प्राप्तकर्ताओं को विशिष्ट रंगों के स्टोल्स दिये जायेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें