Hindi Newsकरियर न्यूज़IIT Madras and Herbalife will provide 1000 scholarships for Data Science and Applications students

IIT Madras Scholarship: डेटा साइंस और एप्लीकेशन के 1000 छात्रों को आईआईटी मद्रास देगी स्कॉलरशिप, जानें डिटेल्स

  • आईआईटी मद्रास के बीएस डिग्री के डेटा साइंस और एप्लीकेशन कोर्स के 1000 छात्रों को स्कॉलरशिप प्रदान करने के लिए एक स्वास्थ्य और कल्याण कंपनी हर्बालाइफ के साथ एक समझौता किया है।

Prachi लाइव हिन्दुस्तानTue, 29 Oct 2024 06:19 PM
share Share

Scholarship: आईआईटी मद्रास ने हर्बालाइफ के साथ एमओयू साइन किया है। इस एमओयू में आईआईटी मद्रास के बीएस डिग्री के डेटा साइंस और एप्लीकेशन कोर्स के 1000 छात्रों को स्कॉलरशिप प्रदान करने के लिए एक स्वास्थ्य और कल्याण कंपनी हर्बालाइफ के साथ एक समझौता किया है।

आईआईटी मद्रास बीएस डिग्री इन डेटा साइंस एंड एप्लीकेशन के लिए मेरिट कम मिंस छात्रवृत्ति का उद्देश्य कम सेवा प्राप्त छात्रों का समर्थन करना है और यह भी सुनिश्चित करना है कि 50 प्रतिशत छात्रवृत्ति महिला छात्रों के लिए आरक्षित हो। एक आधिकारिक आईआईटी मद्रास नोटिस में कहा गया है, "यह प्रतिबद्धता लैंगिक समानता को बढ़ावा देने और विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग और गणित (एसटीईएम) क्षेत्रों में महिला प्रतिनिधित्व को प्रोत्साहित करने के लिए पहल को आगे बढ़ाती है।

यह पहल आईआईटीएम के "सभी के लिए आईआईटी मद्रास" के दृष्टिकोण को आगे बढ़ाती है, जो पूरे भारत में विविध आर्थिक पृष्ठभूमि के छात्रों के लिए उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा को आसान बनाने की कोशिश करती है।

प्रो. अश्विन महालिंगम ने कहा कि "परिसर में 11,000 से अधिक छात्रों के साथ, हम आईआईटी मद्रास में हमेशा अधिक से अधिक लोगों को विविध, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने का प्रयास करते हैं, लेकिन हम जानते हैं कि वास्तविक पहुंच के लिए हमारी दीवारों से परे सहयोग की आवश्यकता होती है। कॉरपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व और परोपकार के माध्यम से कॉरपोरेट्स के साथ हमारा जुड़ाव हमें छात्रवृत्ति प्रदान करने, रिसर्च को बढ़ावा देने और अपने शैक्षिक प्रभाव को उन तरीकों से विस्तारित करने में सक्षम बनाता है जो अन्यथा संभव नहीं होता। हम इन पहलों को आगे बढ़ाने और सार्थक बदलाव लाने में हर्बालाइफ के समर्थन के लिए अविश्वसनीय रूप से आभारी हैं "

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें