Hindi Newsकरियर न्यूज़IIT JAM 2025 registration last date extended apply with this link

IIT JAM 2025 : आवेदन की अंतिम तारीख आगे बढ़ी, जल्द करें अप्लाई

  • IIT JAM 2025 Registration Date : आईआईटी जैम 2025 के लिए आवेदन की अंतिम तारीख आगे बढ़ा दी गई है। कैंडिडेंट्स अब 18 अक्टूबर 2024 तक जैम 2025 के लिए आॉनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Arti Tripathi लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 12 Oct 2024 03:26 PM
share Share

IIT JAM 2025 : आईआईटी दिल्ली ज्वाइंट एडमिशन टेस्ट फॉर मास्टर्स (JAM 2025) के लिए आवेदन की अंतिम तारीख आगे बढ़ा दी गई है। कैंडिडेट्स अब 18 अक्टूबर 2024 तक आईआईटी जैम 2025 परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। इस साल आईआईटी जैम 2024 की परीक्षा आईआईटी दिल्ली द्वारा आयोजित कराया जा रहा है। जिन अभ्यार्थियों नें अब तक आवेदन नहीं किया है, वह ऑफिशियल वेबसाइट jam2025.iitd.ac.in पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। बता दें कि आईआईटी जैम के लिए पहले आवेदन की आखिरी तारीख 11 अक्टूबर को थी।

कैसे करें आवेदन ?

सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jam2025.iitd.ac.in पर विजिट करें।

https://joaps.iitd.ac.in/ पर क्लिक करें।

अगर यूजर आईडी और पासवर्ड न हो, तो पहले नाम, ईमेल एड्रेस, फोन नंबर समेत सभी जरूरी क्रेडेंशियल डालकर लॉगिन आईडी और पासवर्ड बनाएं।

अब ईमेल से वेरिफिकेशन के बाद दोबारा लॉगइन करें।

रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू करें। एप्लीकेशन फॉर्म की सभी डिटेल्स बहुत सावधानी से भरें।

इसके बाद फोटो, सिग्नेचर और जरूरी डॉक्यूमेंट्स को अपलोड करें।

एक बार फिर से दर्ज की गई डिटेल्स को चेक करें। ऑनलाइन फीस पेमेंट करें।

फिर एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट कर दें और भविष्य की जरुरतों के लिए एक प्रिंट आउट भी निकाल लें।

आईआईटी जैम 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया की शुरुआत 03 सितंबर 2024 से हुई थी। वहीं, अब आवेदन की लास्ट डेट 11 अक्टूबर से बढ़ाकर 18 अक्टूबर तक कर दी गई है। कैंडिडेट्स को फार्म में एग्जाम सिटी, टेस्ट पेपर, जेंडर या कैटेगरी समेत कुछ डिटेल्स को चेंज करने का आखिरी मौका 18 नवंबर तक दिया जाएगा। उम्मीदवार 20 नवंबर तक ओबीसी-एनसीएल या ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट अपलोड कर सकते हैं। आईआईटी जैम परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जनवरी 2025 में जारी किए जाएंगे। आईआईटी जैम की परीक्षा 02 फरवरी 2025 को आयोजित कराई जाएगी। वहीं, 19 मार्च 2025 को रिजल्ट जारी किया जाएगा। आईआईटी जैम के इस एग्जाम शेड्यूल में जरुरत पड़ने कुछ बदलाव भी किए जा सकते हैं। उम्मीदवार अन्य जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट चेक कर सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें