आईआईटी धनबाद में अभी तक मिला 66 लाख का पैकेज, भर्ती करने वाली कंपनियों में 15 फीसदी की वृद्धि
- आईआईटी आईएसएम धनबाद के 2024 बैच के छात्र-छात्राओं को कैंपस प्लेसमेंट में नामी-गिरामी कंपनियों की ओर से 15 लाख रुपए से लेकर 66 लाख रुपए सालाना पे पैकेज मिल रहा है।
आईआईटी आईएसएम धनबाद के 2024 बैच के छात्र-छात्राओं को कैंपस प्लेसमेंट में नामी-गिरामी कंपनियों की ओर से 15 लाख रुपए से लेकर 66 लाख रुपए सालाना पे पैकेज मिल रहा है। अब तक 400 से अधिक छात्र-छात्राओं का कैंपस प्लेसमेंट हो चुका है। इनमें देश-विदेश की कंपनियों से कई इंटरनेशनल जॉब का भी ऑफर मिला है।
जानकारों की मानें तो कैंपस प्लेसमेंट में पहले दिन 164 छात्रों को 30 कंपनियों से ऑफर मिला। माइक्रोसॉफ्ट ने सबसे अधिक 16 जॉब ऑफर, एसएलबी ने 14 और फ्यूचर्स फर्स्ट ने 10 ऑफर दिया। 66 लाख रुपए लाख सालाना उच्चतम सीटीसी स्क्वायर प्वाइंट कैपिटल ने दिया है। वहीं औसत सीटीसी 25.48 लाख सालाना है।
महत्वपूर्ण यह है कि इस वर्ष भाग लेनेवाली कंपनियों में 15 फीसदी की वृद्धि और 2023 की तुलना में कैंपस प्लेसमेंट के पहले दिन के ऑफर में 6 फीसदी की वृद्धि देखी गई। वहीं दूसरे दिन आठ कंपनियों ने 37 छात्रों का चयन करने की घोषणा की। रिलायंस ने सबसे अधिक 14 ऑफर, अकॉर्डियन (मेरिलिटिक्स) ने 8 और एमेडस सॉफ्टवेयर लैब ने 5 ऑफर दिए। 30.5 लाख सालाना पे पैकेज मैंत्रा ने दिया। जानकारों का कहना है कि कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग, पेट्रोलियम इंजीनियरिंग, ईसीई, मैकेनिकल समेत अन्य ब्रांच के छात्र-छात्राओं की मांग अधिक है।
किस कंपनी से कितना जॉब ऑफर
माइक्रोसाफ्ट 16, फ्यूचर फर्स्ट 10, एक्सॉन मोबिल 9, एक्सेला 8, टेक्सस इंस्ट्रूमेंट 6, टाटा मोटर्स 5, वॉनर्र ब्रॉस डिस्कवरी 4, बजाज ऑटो 4, एसएलबी 14, मीशो 9, फोन पे 9, ओएनजीसी 6, एसआरआईबी 3, एचसीएल 3, गूगल 2, रिलायंस पेट्रो 9, एक्सेंचर इंडिया 7, एरिस्ट्रा नेटवर्क 5, एसेंचर जापान 3, फ्लिपकार्ट बीडी 3, इंटेल 2, रिलायंस 14 समेत अन्य कंपनियों ने जॉब ऑफर किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।