Hindi Newsकरियर न्यूज़IIT Delhi launches healthcare technology course apply by October 25

IIT Delhi: आईआईटी दिल्ली से कीजिए हेल्थकेयर टेक्नोलॉजी कोर्स, 25 अक्टूबर तक करें आवेदन

  • आईआईटी दिल्ली में सेंटर फॉर बायोमेडिकल इंजीनियरिंग (CBME) ने हेल्थकेयर टेक्नोलॉजी में मास्टर ऑफ साइंस (MS) रिसर्च प्रोग्राम शुरू किया है।

Prachi लाइव हिन्दुस्तानThu, 24 Oct 2024 08:00 PM
share Share

MS Research in healthcare technology: आईआईटी दिल्ली में सेंटर फॉर बायोमेडिकल इंजीनियरिंग (CBME) ने हेल्थकेयर टेक्नोलॉजी में मास्टर ऑफ साइंस (MS) रिसर्च प्रोग्राम शुरू किया है। इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख कल 25 अक्टूबर 2024 तक ही है।

इस कोर्स को चिकित्सा और सम्बंध क्लीनिकल प्रोफेशनल्स के लिए विशेष रूप से डिजाइन किया गया है। इस प्रोग्राम की शुरुआत जनवरी 2025 से होगी।

एमएस रिसर्च प्रोग्राम परियोजना आधारित शिक्षा पर अधिक महत्व देता है। जिससे अभ्यर्थियों को वास्तविक दुनिया के अनुप्रयोगों से जुड़ने का मौका मिलेगा। यह प्रोग्राम पारंपरिक ग्रेजुएट डिग्री और चिकित्सा क्षेत्र में इंडिपेंडेंट रिसर्चर बनने के लिए जरूरी ज्यादा व्यापक मास्टर डिग्री और डॉक्टरेट डिग्री के बीच के अन्तर को कम करने के लिए बहुत आवश्यक इंटरमीडिएट डिग्री और छात्रों को ट्रेनिंग प्रदान करेगा।

इस प्रोग्राम के छात्रों को हाई वैल्यू फेलोशिप और रिवॉर्ड भी मिलेगा, जिससे यह चिकित्सा स्नातकों के लिए प्रवेश स्तर के पदों के साथ आर्थिक रूप से प्रतिस्पर्धी बन जाएगा।

उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन करने से पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर योग्यता और शैक्षणिक योग्यता जरूर चेक करें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें