Hindi Newsकरियर न्यूज़IIT courses where eligibility criteria is easy for admission no neet jee main and advanced

IIT : आईआईटी के वो कोर्स, जहां दाखिला पाने के लिए आसान हैं योग्यता की शर्तें

  • कामकाजी युवाओं की सहूलियत के लिए कई आईआईटी संस्थानों ने कुछ ऐसे कोर्स चलाए हैं, जिनके लिए योग्यता शर्तें बहुत आसान हैं। ऐसे कुछ ऑनलाइन कोर्स के बारे में जानें-

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली, नूतन झाThu, 14 Nov 2024 08:14 AM
share Share

इंजीनियरिंग और तकनीक के क्षेत्र में जाने के इच्छुक छात्रों के लिए आईआईटी संस्थानों का नाम रिज्यूमे में दर्ज होना एक बड़ा सपना होता है। पर इसे साकार करने के लिए जेईई मेन्स और एडवांस प्रवेश परीक्षा की बाधा पार करनी होती है। इस सफर में बहुतों के सपने टूट भी जाते हैं। ऐसे में छात्रों और इस क्षेत्र के कामकाजी युवाओं की सहूलियत के लिए कई आईआईटी संस्थानों ने कुछ ऐसे कोर्स चलाए हैं, जिनके लिए योग्यता शर्तें बहुत आसान हैं।

ओलंपियाड भी बना प्रवेश का रास्ता

इसी कड़ी में हाल ही में आईआईटी कानपुर ने घोषणा की है कि संस्थान में बीटेक और बीएस कोर्स में शैक्षणिक सत्र 2025-26 से 17 विद्यार्थियों को बिना जेईई मेन व जेईई एडवांस्ड दिए ओलंपियाड रैंक के आधार पर दाखिला दिया जाएगा। ये ओलंपियाड मैथमेटिक्स, फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी और इन्फॉर्मेटिक्स विषयों के होंगे। ओलंपियाड में प्रदर्शन के आधार पर कुल छह विभागों में दाखिले होंगे - बायोलॉजिकल साइंसेस एंड बायोइंजीनियरिंग, कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग, केमिस्ट्री, इकोनॉमिक्स, मैथमेटिक्स और स्टैटिस्टिक्स। एक लिखित परीक्षा व साक्षात्कार भी होगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक ओलंपियाड के जरिए दाखिले के लिए मार्च के पहले से चौथे सप्ताह के दौरान आवेदन होंगे।

ये कराते हैं ओलंपियाड

कुछ राष्ट्रीय संस्थान और संगठन ओलंपियाड का आयोजन कराते हैं। जैसे इंडियन नेशनल मैथ्स ओलंपियाड व इंडियन नेशनल बायोलॉजी ओलंपियाड-होमीभाभा सेंटर फॉर साइंस एजुकेशन; इंटरनेशनल मैथमैटिकल ओलंपियाड-इंटरनेशनल मैथमैटिकल ओलंपियाड फाउंडेशन; इंटरनेशनल ओलंपियाड इन इन्फॉर्मेटिक्स-यूनेस्को; इंडियन नेशनल केमिस्ट्री ओलंपियाड-इंडियन एसोसिएशन ऑफ केमिस्ट्री टीचर्स; इंटरनेशनल मैथमेटिक्स ओलंपियाड ट्रेनिंग कैम्प-नेशनल बोर्ड फॉर हायर मैथमेटिक्स

इंजीनियरिंग में अपना करियर बनाने के इच्छुक छात्रों में आईआईटी यानी इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी की अलग ही साख है। इस समय देश भर में 23 आईआईटी संस्थान हैं, जिनमें मद्रास, कानपुर, मुंबई, दिल्ली के आईआईटी संस्थान शीर्ष पर हैं। इन संस्थानों से पढ़ाई के लिए जेईई मेन्स और एडवांस परीक्षा उत्तीर्ण करना एक अनिवार्य शर्त है। इस लक्ष्य के लिए छात्र 10वीं क्लास से ही कोचिंग शुरू कर देते हैं। फिर भी कुछ के लिए यह सपना साकार नहीं हो पाता। इसीलिए इन संस्थानों में ऐसे कुछ डिग्री कोर्स और सर्टिफिकेशन कोर्स शुरू किए गए हैं, जो बिना जेईई एडवांस स्कोर के भी आपको आईआईटी के प्रमाणपत्र पाने का मौका देते हैं। ये सभी कोर्स ऑनलाइन होते हैं। जेईई की तैयारी कराने वाले और करियर काउंसलर गणेश पांडे ने बताए ऐसे कुछ कोर्स:

डेटा साइंस एंड एप्लीकेशंस में बीएस : आईआईटी मद्रास की ओर से डेटा साइंस एंड एप्लीकेशंस में बैचलर ऑफ साइंस कोर्स का मौका मिल रहा है। इस कोर्स में दाखिले की प्रक्रिया के दौरान रजिस्ट्रेशन के एक महीने के बाद कोर्स जारी रखने के लिए एक क्वॉलिफायर एग्जाम पास करना जरूरी होता है। छात्र अपनी प्रगति के आधार पर किसी भी समय फाउंडेशन, डिप्लोमा या बीएससी डिग्री स्तर पर बाहर निकल सकते हैं। इसमें छात्रों के लिए केवल 10वीं तक मैथ्स और अंग्रेजी स्किल्स की जरूरत होगी। 12वीं उत्तीर्ण होना अनिवार्य शर्त है। कोई उम्र या स्ट्रीम का प्रतिबंध नहीं है। संस्थान की वेबसाइट लिंक study.iitm.ac.in/ds/ से जानकारी ले सकते हैं।

जेनरेटिव एआई और मशीन लर्निंग में सर्टिफिकेट प्रोग्राम : आईहब दिव्य संपर्क (iHub Divya Sampark) के साथ साझेदारी में, आईआईटी रुड़की जेनरेटिव एआई और मशीन लर्निंग में 11 महीने का सर्टिफिकेट कोर्स कराता है। इस कोर्स की फीस 1,34,999 रुपये है। इसी तरह माइक्रोसॉफ्ट एज्यूर्स के साथ मिलकर आईआईटी कानपुर भी इस क्षेत्र में प्रोफेशनल सर्टिफिकेट कोर्स करा रहा है। 15 नवंबर रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि है।

यूआई/यूएक्स डिजाइन सर्टिफिकेशन : आईआईटी दिल्ली 23 नवंबर से यूआई/यूएक्स डिजाइन में छह महीने का सर्टिफिकेट प्रोग्राम शुरू करने जा रहा है। करीब 1.50 लाख रुपये फीस चुकानी होगी। कम से कम एक साल के कार्यअनुभव वाले और ग्रेजुएट इसे कर सकते हैं। कोर्स के दौरान 50 उपस्थिति बनाकर रखनी होगी और कम से कम 60 मार्क्स हासिल करना भी अनिवार्य है। अन्यथा पार्टिसिपेशन सर्टिफिकेट ही दिया जाएगा।

क्लाउड कंप्यूटिंग और डेवऑप्स में सर्टिफिकेट प्रोग्राम : मौजूदा समय में क्लाउड कंप्यूटिंग फील्ड में भी अच्छा स्कोप है। आपको इसकी ट्रेनिंग का मौका आईआईटी कानपुर में मिल सकता है। दरअसल, आईआईटी कानपुर ई एंड आईसीटी एकेडेमी के सहयोग से, क्लाउड कंप्यूटिंग और डेवऑप्स में आठ महीने का सर्टिफिकेट कोर्स प्रदान करता है। फीस करीब 1.50 लाख रुपये है। नो-कॉस्ट किस्तों का विकल्प भी चुन सकते हैं। न्यूनतम 50 मार्क्स के साथ ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। वे भी इसे कर सकते हैं जिन्हें प्रोग्रामिंग नहीं आती है।

पायथन फॉर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मशीन लर्निंग एंड डीप लर्निंग: आईआईटी कानपुर के इस कोर्स के फिलहाल रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं। टेक ग्रेजुएट्स, मास्टर्स, पीएचडी धारक और कामकाजी लोगों के लिए यह शुरू किया गया है। अगलेसत्र के लिए संस्थान की वेबसाइट पर नजर रख सकते हैं। एआई और डीप लर्निंग का ऐसा ही एक कोर्स आईआईटी रुड़की क्लाउडलैब के साथ कराता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें