Hindi Newsकरियर न्यूज़IIT BTech : Syllabus of BTech course will change in IIT delhi according to national education policy nep

IIT : आईआईटी में बदलेगा BTech कोर्स का सिलेबस, जानें क्या नया होगा एड

  • आईआईटी दिल्ली के निदेशक प्रो. रंगन बनर्जी का कहना है कि आने वाले सत्र में दाखिला लेने वाले छात्र नए सिलेबस के तहत पढ़ाई करेंगे। राष्ट्रीय शिक्षा नीति के मद्देनजर यह बदलाव होंगे।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, प्रमुख संवाददाता, नई दिल्लीTue, 28 Jan 2025 07:48 AM
share Share
Follow Us on
IIT : आईआईटी में बदलेगा BTech कोर्स का सिलेबस, जानें क्या नया होगा एड

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) दिल्ली के निदेशक प्रो. रंगन बनर्जी का कहना है कि आने वाले सत्र में दाखिला लेने वाले छात्र नए सिलेबस के तहत पढ़ाई करेंगे। आईआईटी दिल्ली के 67वें स्थापना दिवस के अवसर पर सोमवार को संस्थान के निदेशक प्रो. रंगन बनर्जी ने एक सवाल के जवाब में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि नया सिलेबस अंतिम दौर में है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अधिकांश बिंदुओं को आईआईटी का सिलेबस पूरा करता है। मैं यह कह सकता हूं सत्र 2025-26 में छात्र नए सिलेबस के अनुसार पढ़ाई करेंगे। इसमें सस्टेनबिलिटी पर आधारित कुछ बातें नहीं थीं, जिन्हें शामिल किया गया है।

रिसर्च इंपैक्ट के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि आईआईटी दिल्ली में कई शोध और स्टार्टअप के कार्य हो रहे हैं। मेडिकल, एआई, टेक्सटाइल सहित तमाम क्षेत्रों में काम हो रहा है। हमें विशिष्ट संस्थान का दर्जा मिलने के बाद 2018 से 2024 तक हुए कार्यों को रिपोर्ट में दर्शाया गया है।

उन्होंने कहा कि विभिन्न क्षेत्रों में 147 स्टार्टअप तैयार किए गए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि संस्थान में इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास के लिए हेफा से 645 करोड़ का लोन लिया गया है।

रिसर्च इम्पैक्ट रिपोर्ट में विभिन्न क्षेत्रों में अनुसंधान और नवाचार की उपलब्धियों को शामिल किया गया है। इनमें प्रमुख स्टार्टअप्स, प्रौद्योगिकियों का विकास और उद्योगों को स्थानांतरित करना, उच्च प्रभाव वाले शोध, अंतरराष्ट्रीय सहयोग, और समाजोपयोगी अनुसंधान परियोजनाएं शामिल हैं।

ये भी पढ़ें:बिना JOSAA काउंसलिंग के IIT के BTech कोर्स में 5 एथलीट छात्रों का चयन

स्थापना दिवस पर प्रदान किया गया पुरस्कार

इस अवसर पर वर्ष 2024 के लिए संकाय अनुसंधान पुरस्कार भी प्रदान किए गए।

-बेसिक रिसर्च में प्रोफेसर के.एल. चोपड़ा पुरस्कार प्रो. गड्डम विजय प्रकाश को प्रदान किया गया।

-एप्लाइड रिसर्च में प्रोफेसर पी.सी.पी. भट्ट पुरस्कार प्रो. दीप्ति रंजन साहू को प्रदान किया गया।

- अर्ली करियर अवार्ड प्रो. अर्णब बनर्जी, प्रो. सौविक चक्रवर्ती, और प्रो. दीब्यज्योति घोष को प्रदान किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें