IIT Bombay Internship 2024-25: आईआईटी बॉम्बे में इंटर्नशिप करने का गोल्डन चांस, 15 हजार मिलेगा स्टाईपैंड
- IIT Bombay Research Internship 2024: आईआईटी बॉम्बे रिसर्च इंटर्नशिप अवॉर्ड 2024-25 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो गयी है। आवेदन करने के लिए स्टूडेंट्स को ircc.iitb.ac.in पर जाना होगा। आखिरी तारीख 3 अक्टूबर 2024 है।
IIT Bombay Research Internship 2024: आईआईटी बॉम्बे ने अकैडमिक ईयर 2024-25 के लिए आईआईटीबी रिसर्च इंटर्नशिप अवॉर्ड के लिए एप्लीकेशन फॉर्म को आमंत्रित किया है। इस प्रोग्राम के अंतर्गत स्टूडेंट्स को आईआईटी बॉम्बे की फैकल्टी की गाइडेंस में रिसर्च प्रोजेक्ट पर काम करने का मौका मिलेगा।
जिन भी कैंडिडेट को सिलेक्ट किया जाएगा, उन्हें हर महीने 15 हजार रुपये का स्टाईपैंड भी मिलेगा। जो उन्हें महत्वपूर्ण अकैडमिक और प्रोफेशनल विकास के साथ-साथ फाइनेंसियल मदद प्रदान करेगा। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट ircc.iitb.ac.in पर जाना होगा।
आईआईटीबी रिसर्च इंटर्नशिप अवॉर्ड की महत्वपूर्ण जानकारी-
1. मासिक स्टाईपैंड- 15 हजार रुपये
2. इंटर्नशिप अवधि- जनवरी से जून 2025 (4-6 महीने)
3. योग्यता- ग्रेजुएशन और मास्टर्स कोर्सेज में टॉप परफॉर्मेंस करने वाले स्टूडेंट्स के लिए
4. एप्लीकेशन फॉर्म की आखिरी तारीख- 3 अक्टूबर, 2024
आईआईटी बॉम्बे रिसर्च इंटर्नशिप के लिए योग्यता-
1. स्टूडेंट्स का ग्रेजुएशन कोर्स के तीसरे या चौथे वर्ष में होना या फिर मास्टर्स कोर्स के दूसरे वर्ष में होना आवश्यक है।
2. कैंडिडेट का अपनी कक्षा में टॉप 20 स्टूडेंट्स में होना जरूरी है।
3. रिसर्च का टॉपिक आईआईटी बॉम्बे फैकल्टी की स्पेसिफिक प्रोजेक्ट आवश्यकताओं के अनुरूप होना चाहिए।
4. कैंडिडेट को इंटर्नशिप अवधि के दौरान फुल टाईम स्टूडेंट होना जरूरी है, जिसमें कोई परस्पर विरोधी कोर्स नहीं होना चाहिए।
5. पार्ट-टाईम इंटर्नशिप की अनुमति नहीं है।
आईआईटी बॉम्बे रिसर्च इंटर्नशिप के लिए सिलेक्शन प्रक्रिया-
1. अकैडमिक परफॉर्मेंस और उपलब्धियों के आधार पर स्क्रीनिंग
2. ओलंपियाड, टेकफेस्ट और इसी तरह की प्रतियोगिताओं में भागीदारी जैसे एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टीविज पर विचार
3. शॉर्टलिस्ट किए गए कैंडिडेट को टेस्ट या इंटरव्यू के लिए बुलाया जा सकता है। बाहरी कैंडिडेट को ट्रैवल का खर्च (सेकेंड स्लीपर क्लास) प्रदान की जाएगी।
4. फाइनल सिलेक्शन को अकैडमिक एक्सीलेंस, रिसर्च क्षमता और इंटरव्यू परफॉर्मेंस के आधार पर की जाएगी।
ज्यादा जानकरी प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने की सलाह दी जाती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।