IIT BHU Placement: 881 छात्रों को मिला जॉब ऑफर, सबसे अधिक 1.65 करोड़ का पैकेज
- IIT-BHU's 2024-25 placement season: आईआईटी बीएचयू में शैक्षणिक वर्ष 2024-25 के लिए कैंपस प्लेसमेंट की प्रक्रिया चल रही है। इसमें 5 दिसंबर 2024 तक 257 भाग लेने वाली कंपनियों ने 881 छात्रों को जॉब ऑफर दिए हैं।
IIT BHU Campus Placement: आईआईटी बीएचयू में शैक्षणिक वर्ष 2024-25 के लिए कैंपस प्लेसमेंट की प्रक्रिया चल रही है। इसमें 5 दिसंबर 2024 तक 257 भाग लेने वाली कंपनियों ने 881 छात्रों को जॉब ऑफर दिए हैं। सबसे अधिक 1.65 करोड़ रुपये का पैकेज ऑफर हुआ है। इस दौरान छात्रों को औसतन 30 लाख रुपये के सालाना वेतन पैकेज के जॉब ऑफर हुए हैं।
काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के आईआईटी में कैंपस सेलेक्शन की प्रक्रिया अभी भी जारी है। इस प्लेसमेंट ड्राईव में फाइनल प्लेसमेंट और इंटर्नशिप दोनों शामिल हैं।
इंटर्नशिप ऑफर-
87 कंपनियों द्वारा प्री-फाइनल वर्ष के लिए कुल 339 इंटर्नशिप ऑफर दिए गए हैं, जिनमें गोल्डमैन सॅक्स, माइक्रोसॉफ्ट, गूगल, अमेज़ॅन, जेपी मॉर्गन चेस, एनवीडिया और एडोब जैसे टॉप नियोक्ता शामिल थे।
फाइनल प्लेसमेंट -
फाइनल प्लेसमेंट में, 71 कंपनियों द्वारा 262 प्री-प्लेसमेंट ऑफर (पीपीओ) का विस्तार किया गया। ओरेकल, इंटुइट, फिडेलिटी, एक्यूआर कैपिटल, माइक्रोसॉफ्ट और उबर जैसे प्रमुख नामों ने ऑफर दिए।
प्लेसमेंट सीजन ने ओयो रूम्स, टाटा स्टील, रिलायंस न्यू एनर्जीज, कैशफ्री, सिग्नल चिप, फ्लिपकार्ट, मॉर्गन स्टेनली, गोल्डमैन सॅक्स और अल्फोंसो एआई, कॉग्निजेंट, पेटीएम, वॉलमार्ट और उबर, डेल्टा एक्सचेंज, टाइगर एनालिटिक्स, एक्सट्रिया, ग्रे ऑरेंज और एक्सक्सेला, इंफोसिस, सोनालिका, मावेन मैग्नेट, डब्ल्यूसीबी रोबोटिक्स और मारुति (एमटेक) स्कार्स, रिलायंस, एमफैसिस, एसएलए टेक और हिताची जैसी फर्मों के योगदान के साथ तकनीक, विश्लेषण, ऊर्जा और पारंपरिक क्षेत्रों में अवसरों की विविधता को उजागर किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।