Hindi Newsकरियर न्यूज़IIT BHU Campus Placement: 1010 job offers received Rs 1 65 crore highest salary package

आईआईटी बीएचयू में 1010 का कैंपस प्लेसमेंट, जानें क्या रही CTC रेंज और बेस्ट सैलरी पैकेज

  • आईआईटी बीएचयू ने पहले फेज के कैंपस ड्राइव का डाटा बुधवार को जारी किया। इसमें 1010 छात्रों को जॉब ऑफर मिला है। इनमें प्री-प्लेसमेंट पाए 262 छात्र भी शामिल हैं।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 13 Dec 2024 06:30 PM
share Share
Follow Us on

आईआईटी बीएचयू ने पहले फेज के कैंपस ड्राइव का डाटा बुधवार को जारी किया। इसमें 1010 छात्रों को जॉब ऑफर मिला है। इनमें प्री-प्लेसमेंट पाए 262 छात्र भी शामिल हैं। बीते 30 नवंबर की रात 12 से शुरू हुए प्लेसमेंट के पहले दिन 89 कंपनियों ने 170 ऑफर दिए थे। आईआईटी से जारी आंकड़ों के अनुसार दूसरे दिन 216, तीसरे दिन 103, चौथे दिन 86, पांचवें दिन 44 को ऑफर मिला। वहीं 5 से 12 दिसंबर तक 129 को ऑफर मिला। 399 को पेड इंटर्नशिप भी मिली है।

प्लेसमेंट ड्राइव 30 नवंबर को शुरू हुआ था और 12 दिसंबर, 2024 तक जारी रहा। सीटीसी रेंज 10 लाख रुपये से 1.65 करोड़ रुपये के बीच रही। सर्वाधिक पैकेज 1.65 करोड़ का रहा। गोल्डमैन सेक्स, उबर, गूगल, एचयूएल, माइक्रोसॉफ्ट, जेप्टो, एडोब और सिस्को जैसी नामी कंपनियों ने प्री-फाइनल ईयर के छात्रों को इंटर्नशिप ऑफर की। आईआईटी बीएचयू प्लेसमेंट सीजन का दूसरा चरण जनवरी 2025 के पहले सप्ताह में शुरू होगा और 30 अप्रैल, 2025 तक चलेगा।

आईआईटी 30 मई, 2025 तक व्यापक स्नातक परिणाम डेटा जारी करेगा, जिसमें नौकरी के ऑफर, प्लेसमेंट और अन्य मैट्रिक्स की डिटेल्स होगी। इससे ओवरऑल प्लेसमेंट सीजन की सफलता का पता चलेगा।

शोध और तकनीक का आदान-प्रदान करेंगे आइआईटी बीएचयू और एनआईटी जमशेदपुर

अनुसंधान और नवाचार को बढ़ावा देने के लिए एनआईटी जमशेदपुर एवं आईआईटी बीएचयू(काशी हिन्दू विश्वविद्यालय) एक साथ आए हैं। बुधवार को आईआईटी बीएचयू में दोनों संस्थानों के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर हुए। आईआईटी बीएचयू के निदेशक प्रो. अमित पात्रा और एनआईटी जमशेदपुर के निदेशक प्रो. गौतम सूत्रधर ने समझौता पत्र पर हस्ताक्षर किए। दोनों निदेशकों ने बताया कि इस समझौते का उद्देश्य संयुक्त परियोजनाओं को लागू करना है, जिसके तहत राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय फंडिंग एजेंसियों को परियोजना प्रस्ताव प्रस्तुत किए जाएंगे। ये परियोजनाएं नागरिक इंजीनियरिंग, कंप्यूटर विज्ञान, विद्युत, इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार, सूचना प्रौद्योगिकी, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, धातुकर्म और सामग्री जैसे विभिन्न क्षेत्रों में होंगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें