Hindi Newsकरियर न्यूज़IIT admission without jee main and jee advanced score iit madras BS course jee mains marks rank not required

IIT में बिना JEE Main व JEE Advanced के एडमिशन शुरू, 4 साल के डिग्री कोर्स में लें दाखिला

आईआईटी मद्रास में बिना जेईई मेन और जेईई एडवांस्ड स्कोर के चार वर्षीय बैचलर ऑफ साइंस (बीएस) डिग्री कोर्स में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 1 May 2025 04:00 PM
share Share
Follow Us on
IIT में बिना JEE Main व JEE Advanced के एडमिशन शुरू, 4 साल के डिग्री कोर्स में लें दाखिला

आईआईटी मद्रास में बिना जेईई मेन और जेईई एडवांस्ड स्कोर के चार वर्षीय बैचलर ऑफ साइंस (बीएस) डिग्री कोर्स में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। आईआटी मद्रास के इस स्पेशल कोर्स का पूरा नाम बीएस प्रोग्राम इन डेटा साइंस एंड एप्लीकेशन एवं बीएस इन इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम्स है। यह कोर्स एक ऑनलाइन कोर्स है। पढ़ाई ऑनलाइन मोड में होगी। इस कोर्स में एडमिशन के लिए जेईई मेन या जेईई एडवांस्ड में बैठने की जरूरत नहीं है। आवेदन की अंतिम तिथि 20 मई 2025 है। इसके लिए study.iitm.ac.in पर जाकर आवेदन किया जा सकता है।

जेईई एडवांस्ड वालों को सीधे एंट्री

जेईई मेन में प्रदर्शन के दम पर जिन स्टूडेंट्स ने जेईई एडवांस्ड के लिए क्ववालिफाई किया है, वे इस कोर्स में डायरेक्ट एंट्री पा जाएंगे। जिन्होंने जेईई एडवांस्ड के लिए क्वालिफाई नहीं किया है या फिर जेईई मेन नहीं दिया है, उन्हें एक क्वालिफायर एग्जाम देना होगा।

बिना जेईई मेन के दाखिला

बीएस प्रोग्राम इन डेटा साइंस एंड एप्लीकेशन के लिए योग्यता

- किसी भी स्ट्रीम से 12वीं पास। (मैथ्स व इंग्लिश के साथ 10वीं पास)।

- कक्षा 11 की अंतिम परीक्षा देने वाले स्कूली छात्र अपने ग्रुप/स्ट्रीम/बोर्ड की परवाह किए बिना आवेदन कर सकते हैं। जो छात्र उत्तीर्ण होते हैं, वे कक्षा 12 पास करने के बाद कोर्स में शामिल हो सकते हैं।

बीएस प्रोग्राम इन डेटा साइंस एंड एप्लीकेशन के लिए योग्यता

- मैथ्स व फिजिक्स के साथ 12वीं पास।

बीएस कोर्स की शुरुआत फाउंडेशन लेवल से होगी। फाउंडेशन लेवल में जेईई एडवांस्ड के लिए क्वालिफाई करने वाले डायरेक्ट एंट्री पा जाएंगे। लेकिन अन्य स्टूडेंट्स को जैसा कि ऊपर बताया गया है, एक क्वालिफायर एग्जाम क्रैक करना होगा। अन्य स्टूडेंट्स को चार सप्ताह का ऑनलाइन प्रीपेटरी मॉड्यूल पूरा करना होगा।

क्वालीफायर प्रक्रिया में लेक्चर वीडियो, असाइनमेंट और चार बेसिक लेवल के पाठ्यक्रमों - अंग्रेजी I, डेटा साइंस I के लिए गणित, डेटा साइंस I के लिए सांख्यिकी और कम्प्यूटेशनल थिंकिंग - के लाइव सत्रों के आधार पर 4 सप्ताह का कोर्सवर्क शामिल है, जो ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से कराया जाएगा। प्रत्येक कोर्स में ग्रेडिंग के लिए हर सप्ताह एक असाइनमेंट जमा करना होगा।

ये भी पढ़ें:जेईई एडवांस्ड के आवेदन शुरू, टॉप 1000 रैंकर IIT से फ्री में कर सकेंगे BTech

क्वालीफायर परीक्षा: 4 सप्ताह के अंत में, अध्ययन के 4 सप्ताह में शामिल सामग्री के आधार पर पात्र उम्मीदवारों के लिए एक क्वालीफायर परीक्षा आयोजित की जाएगी।

कोर्स का मकसद भारत में इलेक्ट्रॉनिक्स और एमबेडेड मैन्यूफैक्चरिंग क्षेत्र में ग्रेजुएट्स की बढ़ती मांग को पूरा करना है। आईआईटी मद्रास के इस ऑनलाइन बीएस कोर्स में चौथे बैच के लिए इस बार एडमिशन हो रहे हैं। करीब 1000 से ज्यादा स्टूडेंट्स इस कोर्स में पढ़ाई कर रहे हैं।

कोर्स फुल टाइम जॉब्स को ध्यान में रखकर बनाया गया है। इसमें कई एंट्री एग्जिट पॉइंट होंगे। डिग्री पूरा न कर पानों के पास प्रमाण पत्र या डिप्लोमा प्राप्त करने का चांस होगा। डेटा साइंस प्रोग्राम कक्षा 10-स्तर के गणित और अंग्रेजी के साथ किसी भी शैक्षणिक स्ट्रीम के छात्रों के लिए खुला है, जबकि इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम प्रोग्राम के लिए कक्षा 12 फिजिक्स व गणिक की पृष्ठभूमि की आवश्यकता होती है।

आवेदन फीस - 3000 रुपये

एससी व एसटी - 1500 रुपये

लेटेस्ट एजुकेशन न्यूज़ , Wbbse Result अपडेट हिंदी में हिंदुस्तान पर |
अगला लेखऐप पर पढ़ें