IIM Placement : आईआईएम प्लेसमेंट के तीसरे क्लस्टर में TCS ने दिए सबसे ज्यादा जॉब ऑफर
- IIM Ahmedabad Campus Placement : आईआईएम अहमदाबाद ने 2026 की पीजीपी क्लास के लिए समर प्लेसमेंट के तीसरे क्लस्टर का आयोजन किया। लगभग 60 कंपनियों ने हिस्सा लिया जिसमें टीसीएस 9 ऑफर के साथ शीर्ष नियोक्ता रही।
आईआईएम अहमदाबाद ने 2026 की पीजीपी क्लास के लिए समर प्लेसमेंट के तीसरे क्लस्टर का आयोजन किया। क्लस्टर 3 समर प्लेसमेंट प्रक्रिया में लगभग 60 कंपनियों ने हिस्सा लिया जिसमें टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज 9 ऑफर के साथ शीर्ष नियोक्ता रही। इसके बाद एडोब, टाटा स्टील और सिल्वर कंज्यूमर ने 5 ऑफर दिए। क्लस्टर 3 में कंज्यूमर टेक्नोलॉजी, प्रमुख कंसल्टिंग, फाइनेंशियल टेक्नोलॉजी, गेमिंग और स्पोर्ट्स, कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स, बैंकिंग और वित्तीय सेवाएं, एनालिटिक्स और आईटी कंसल्टिंग, कोर मैन्युफैक्चरिंग और इंफ्रास्ट्रक्चर, एजुकेशन टेक, नवीकरणीय ऊर्जा और हरित तकनीक, सोशल इंटरप्राइजेस और एनजीओ, सरकारी इंटरप्राइजेस और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसे समूह शामिल थे।
एंटरप्राइज टेक में माइक्रोसॉफ्ट, एडोब, स्प्रिंकलर, सेल्सफोर्स और इनोवेप्टिव जैसी कंपनियां शामिल थीं। दूसरी ओर कंज्यूमर टेक्नोलॉजी में ओला जैसी कंपनियां शामिल थीं। टीसीएस, प्रैक्टस और ब्लैक ब्रिक्स प्रमुख कंसल्टिंग में आगे रहे। कोर मैन्युफैक्चरिंग व इंफ्रास्ट्रक्चर में सुजुकी जापान, सेंट गोबेन और टाटा स्टील जैसी कम्पनियों तथा फोर्ब्स मार्शल, थिसेनक्रुप, इटालिका ग्रैनिटो और सिल्वर कंज्यूमर जैसी नए नियोक्ताओं ने भाग लिया।
इसी प्रकार बैंकिंग और वित्तीय सेवाओं में फिनआईक्यू कंसल्टिंग, एचडीएफसी एर्गो, एक्सिस बैंक, आईआईएफएल, एसएमबीसी और नेक्स्ट भारत वेंचर्स से ऑफर में इजाफा देखा गया।
फाइनेंशियल टेक्नोलॉजी में जैगल और प्रोगकैप नए भर्तीकर्ता थे। कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स समूह में सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स और बौल्ट ऑडियो सबसे बड़े नियोक्ता थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।