Hindi Newsकरियर न्यूज़IIM CAT Exam on 24 November 2024 admit card download link and other details

IIM कॉमन एडमिशन टेस्ट आज, यहां देखें एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक, सभी जरूरी डिटेल्स

  • कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT 2024), भारतीय प्रबंधन संस्थानों (IIM) और अन्य बिजनेस स्कूलों में स्नातकोत्तर प्रबंधन पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा आज रविवार 24 नवंबर को अलग-अलग स्लॉट में होने वाली है।

Yogesh Joshi लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 23 Nov 2024 07:56 PM
share Share
Follow Us on

IIM CAT Exam 2024 : कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT 2024), भारतीय प्रबंधन संस्थानों (IIM) और अन्य बिजनेस स्कूलों में स्नातकोत्तर प्रबंधन पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा आज रविवार 24 नवंबर को अलग-अलग स्लॉट में होने वाली है। उम्मीदवारों को सूचित समय के अनुसार परीक्षा स्थल पर रिपोर्ट करना होगा। उन्हें अपने साथ एडमिट कार्ड की एक प्रति और अन्य आवश्यक दस्तावेज लाने होंगे।

जिन लोगों ने अभी तक CAT 2024 एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं किया है, वे iimcat.ac.in पर जा सकते हैं या नीचे दिए गए लिंक का उपयोग कर सकते हैं।

इस वर्ष भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) कलकत्ता प्रवेश परीक्षा का संचालन कर रहा है। शेड्यूल के मुताबिक, CAT 2024 के नतीजे जनवरी के दूसरे हफ्ते में घोषित किए जाएंगे।

CAT 2024 के टेस्ट पेपर में तीन सेक्शन में होंगे - वर्बल एबिलिटी एंड रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन (VARC), डेटा इंटरप्रिटेशन एंड लॉजिकल रीजनिंग (DILR) और क्वांटिटेटिव एबिलिटी (QA/क्वांट्स)।

परीक्षा की अवधि 120 मिनट की होगी। प्रत्येक सेक्शन को हल करने के लिए उम्मीदवारों को 40 मिनट का समय मिलेगा। सेक्शन के बीच स्विच करने की अनुमति नहीं होगी।

कैट का आयोजन भारतीय प्रबंधन संस्थानों (आईआईएम) द्वारा प्रस्तावित स्नातकोत्तर और फेलो/डॉक्टरेट स्तर के व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए किया जाता है। परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद, उम्मीदवारों को संबंधित संस्थानों के प्रवेश नियमों के अनुसार आगे के चयन दौर के लिए उपस्थित होना होगा।

उम्मीदवारों को अधिक जानकारी के लिए आईआईएम की आधिकारिक वेबसाइट देखने की सलाह दी जाती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें