IIM CAT Answer Key: आईआईएम कैट 2024 आंसर की iimcat.ac.in पर जारी, ऐसे करें डाउनलोड
- IIM CAT 2024 answer key out: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (IIM) कलकत्ता ने आज 3 दिसंबर 2024 को कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) 2024 की प्रोविजनल आंसर की जारी कर दी है।
IIM CAT 2024 answer key: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (IIM) कलकत्ता ने आज 3 दिसंबर 2024 को कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) 2024 की प्रोविजनल आंसर की जारी कर दी है। जो उम्मीदवार 24 नवंबर, 2024 को परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in से आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं।
उम्मीदवारों के पास 3 दिसंबर से 5 दिसंबर, 2024 रात 11.55 बजे तक के बीच प्रोविजनल आंसर की पर आपत्तियां दर्ज करने का अवसर है।
जो उम्मीदवार परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे कैट की आधिकारिक वेबसाइट (https://iimcat.ac.in) पर उपलब्ध आपत्ति लिंक के माध्यम से आंसर की पर आपत्ति उठा सकते हैं। आपत्ति दर्ज करने के लिए, उम्मीदवारों को अपने कैट आवेदन आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके लॉग इन करना होगा।
IIM CAT 2024 Answer Key: आईआईएम कैट 2024 आंसर की कैसे चेक करें-
1. सबसे पहले आपको ऑफिशियल वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाना होगा।
2. इसके बाद आपको होम पेज पर Log in टैब पर क्लिक करना होगा।
3. इसके बाद आपको अपनी डिटेल्स डालनी होगी।
4. अब आपको अपनी डिटेल्स डालकर सबमिट करना होगा।
5. अब आपकी स्क्रीन पर आंसर की ओपन हो जाएगी।
6. अब आप ध्यान से आईआईएम कैट 2024 आंसर की को चेक कीजिए।
7. अब आप आंसर की को डाउनलोड कीजिए।
IIM CAT 2024 Answer Key: आईआईएम कैट 2024 आंसर की Direct Link
CAT 2024 परीक्षा का आयोजन 24 नवंबर 2024 को किया गया था। परीक्षा का आयोजन 170 शहरों में 389 टेस्ट सेंटर्स पर कराया गया था। लगभग 2.93 लाख उम्मीदवारों ने परीक्षा में भाग लिया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।