IIM : आईआईएम छात्रों का 100 फीसदी प्लेसमेंट, 601 छात्रों पर इन कंपनियों ने बरसाई नौकरियां
- IIM campus placement : देश के प्रतिष्ठित मैनेजमेंट संस्थान आईआईएम बैंगलोर में समर इंटर्नशिप प्लेसमेंट संपन्न हो गया है। एक्सेंचर स्ट्रेटजी ने स्टूडेंट्स को रिकॉर्ड 96 नौकरियां दीं।
देश के प्रतिष्ठित मैनेजमेंट संस्थान आईआईएम बैंगलोर में समर इंटर्नशिप प्लेसमेंट संपन्न हो गया है। पीजीपी और पीजीपी-बीए 2024-26 प्लेसमेंट में हिस्सा लेने वाले सभी 601 छात्रों का शत-प्रतिशत प्लेसमेंट रहा। 21-26 अक्टूबर के बीच कुल 140 कंपनियों की तरफ से स्टूडेंट्स को एक से एक ऑफर मिले। एक्सेंचर स्ट्रेटजी ने स्टूडेंट्स को रिकॉर्ड 96 नौकरियां दीं। छात्रों को कंसल्टिंग, फाइनेंस, आईटी, प्रोक्ट मैनेजमेंट, सेल्स व मार्केटिंग और जनरल मैनेजमेंट जैसे विभिन्न सेक्टरों में खूब अवसर मिले। अन्य 38 फीसदी ऑफर बॉस्टन कंसल्टिंग ग्रुप, बेन एंड कंपनी, ई एंड वाई पर्थेनन समेत कई अन्य बड़ी कंपनियों की ओर से मिले।
करियर डेवलपमेंट सर्विसेज के प्रमुख तपस रंजन पति ने बताया कि मैनेजमेंट कंसल्टिंग इस बार भी स्टूडेंट्स की टॉप प्रेफरेंस रहे। इसमें 38 फीसदी ऑफर मिले। बॉस्टन कंसल्टिंग ग्रुप से 22, टीसीएस से 17 ऑफर मिले।
कंसल्टिंग (22 फर्म - 230 ऑफर): एक्सेंचर स्ट्रैटेजी (96), बोस्टन कंसल्टिंग ग्रुप (22), टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (17), बैन एंड कंपनी (14), ईवाई पार्थेनॉन इंडिया (14), पीडब्ल्यूसी इंडिया (14), कियर्नी (9), स्ट्रैटेजी एंड इंडिया (6), अल्वारेज़ एंड मार्सल (4), मैकिन्से एंड कंपनी (4), मॉस एडम्स (4), एनआरआई कंसल्टिंग (4), ट्रांसफॉर्मेशनएक्स (4), ईवाई पार्थेनॉन सिंगापुर (3), फिनआईक्यू कंसल्टिंग (3), केपीएमजी (3), साइमन-कुचर एंड पार्टनर्स (2), स्ट्रैटेजी एंड मिडिल ईस्ट (2), वाईसीपी ऑक्टस (2), कैपजेमिनी (1), क्वांटम फाइनेंस कंसल्टिंग (1), रेडसीर कंसल्टिंग (1)।
फाइनेंस/बैंकिंग/इनवेस्टमेंट (31 फर्म - 88 ऑफिर): गोल्डमैन सैक्स (9), आईआईएफएल सिक्योरिटीज (8), बार्कलेज (5), सिटीबैंक (5), क्रेडिट सेसन (5), एचडीएफसी (5), एवेंडस कैपिटल (4), एक्सिस बैंक (4), लोढ़ा वेंचर्स (4), बैंक ऑफ अमेरिका (3), एडलवाइस अल्टरनेटिव्स (3), ईवाई इन्वेस्टमेंट बैंकिंग (3), एचएसबीसी बैंक (3), स्टैंडर्ड चार्टर्ड (3), बीएनपी पारिबा (2), ड्यूश बैंक (2), कोटक महिंद्रा बैंक (2), पीरामल अल्टरनेटिव्स (2), प्रेमजी इन्वेस्ट (2), आरटीपी ग्लोबल (2), यूटीआई एएमसी (2), अर्पवुड कैपिटल (1), डी.ई. शॉ (1), फेयरिंग कैपिटल (1), आईपी वेंचर्स (1), जेपी मॉर्गन चेस एंड कंपनी (1), मोएलिस एंड कंपनी (1), पैंथेरा ग्रोथ पार्टनर्स (1), पीकेडे एडवाइजर्स (1), एसएमबीसी बैंक (1), व्हाइटओक कैपिटल (1)।
आईटी सॉफ्टवेयर/एनालिटिक्स/प्रोडक्ट मैनेजमेंट (24 फर्म - 64 ऑफर): क्लेमबडी (7), गूगल (6), नॉन लीनियर कंसल्टिंग (6), यूकेजी (5), एटफोल्ड.एआई (4), माइक्रोसॉफ्ट (4), मीडिया.नेट (3), सेल्सफोर्स (3), स्प्रिंकलर (3), वर्ल्ड वाइड टेक्नोलॉजी (3), कॉग्निजेंट (2), डेटा सेंटर एंड एनालिटिक्स लैब (2), दृश्य.एआई (2), फ्रंटियर बिजनेस सिस्टम्स (2), इन्फोएज इंडिया (2), न्यूजेन सॉफ्टवेयर (2), अपनीबस (1), कोहेसिटी (1), कंसल्टएड सर्विसेज (1), नोवेला डिजिटल (1), ओराइट (1), ट्रूरीच.एआई (1), वर्ल्ड इंफॉर्मेटिक्स साइबर सिक्योरिटी (1), जेडओ फंड्स, विनजो (1)।
एफएमसीजी/रिटेल (19 कंपनियां- 58 ऑफर): हिंदुस्तान यूनिलीवर (10), प्रॉक्टर एंड गैंबल (7), हिंदुस्तान कोका-कोला बेवरेजेज (5), अमूल (4), एबी इनबेव (3), डियाजियो (3), फास्ट रिटेलिंग (3), पिडिलाइट (3), द कोका-कोला कंपनी (3), विप्रो कंज्यूमर केयर (3), डाबर (2), आईटीसी (2), मोंडेलेज (2), नेस्ले (2), प्यूमा (2), आइसस्टे प्रोजेक्ट्स (1), मैप्रो फूड्स (1), मैरिको (1), पराग फूड्स (1)
मैन्युफैक्चरिंग /कंस्ट्रक्शन /एनर्जी/ इंफ्रास्ट्रक्चर (15 फर्म - 54 ऑफर): बीएनएम सॉल्यूशंस (8), टाटा स्टील (8), जेएसडब्ल्यू (6), सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स (6), सुमाधुरा (5), एशियन पेंट्स (4), सेंट गोबेन (4), केपीआईटी (3), आर्सेलर मित्तल निप्पॉन स्टील इंडिया (2), कैस्ट्रॉल (2), मिशेलिन (2), ब्रिटिश पेट्रोलियम (1), एक्सपीरियन डेवलपर्स (1), रीन्यू (1), शिवम कंक्रीट (1)।
ईकॉमर्स/पेमेंट/टेलीकॉम (12 फर्म - 53 ऑफर): अमेरिकन एक्सप्रेस (11), अमेज़ॅन (9), डेल्हीवरी (8), मिंत्रा (5), नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (5), टेस्को इंडिया (3), वीज़ा (3), एयरटेल (2), फ्लिपकार्ट (2), फोनपे (2), टाटा प्ले (2), प्लक (1)।
कॉन्गलोमेरेट्स (8 फर्म - 33 ऑफर): वेदांता समूह (7), आदित्य बिड़ला समूह (5), एस्सार (5), महिंद्रा समूह (5), रिलायंस इंडस्ट्रीज (4), टाटा एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विसेज (टीएएस) (4), सीके बिड़ला (2), जीएमआर (1)।
हेल्थकेयर (6 फर्म - 13 ऑफर): सन फार्मास्यूटिकल्स (4), एस्ट्राजेनेका (2), डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज (2), ग्लेनमार्क फार्मास्यूटिकल्स (2), ऑप्टम (2), एक्सट्रिया (1)।
फाउंडेशन/गवर्नेंस/एजुकेशन (3 फर्म - 8 ऑफर): फाउंडेशन फॉर इकोनॉमिक डेवलपमेंट (3), के12 टेक्नो सर्विसेज (3), एनएसआरसीईएल (2)।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।