Hindi Newsकरियर न्यूज़IIIT: Tuition fee will not increase in every semester B.Tech student save on average 64 thousand in 8 semesters

ट्रिपलआईटी :हर सेमेस्टर में नहीं बढ़ेगा ट्यूशन शुल्क, बीटेक के 8 सेमेस्टर से औसतन 64 हजार की बचत

भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (ट्रिपलआईटी) से पढ़ाई करने वाले छात्र-छात्राओं के लिए अच्छी खबर है। संस्थान ने शोध को बढ़ावा देने के लिए अहम निर्णय लिया है। अब किसी भी कोर्स की ट्यूशन फीस प्रति सेमेस्टर नहीं बढ़ेगी।

Anuradha Pandey लाइव हिन्दुस्तान, अनिकेत यादव, प्रयागराजWed, 4 Dec 2024 09:10 AM
share Share
Follow Us on

भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (ट्रिपलआईटी) से पढ़ाई करने वाले छात्र-छात्राओं के लिए अच्छी खबर है। संस्थान ने शोध को बढ़ावा देने के लिए अहम निर्णय लिया है। अब किसी भी कोर्स की ट्यूशन फीस प्रति सेमेस्टर नहीं बढ़ेगी। इससे छात्रों को आर्थिक राहत मिलेगी। संस्थान ने बदली शुल्क संरचना इसी शैक्षिक सत्र से लागू कर दी है।

ट्रिपलआईटी में बीटेक प्रोग्राम चार साल यानि आठ सेमेस्टर के संचालित हो रहे हैं। इससे पहले प्रति सेमेस्टर दस फीसदी ट्यूशन शुल्क बढ़ा दिया जाता था। लेकिन इस बार से दस प्रतिशत प्रति सेमेस्टर ट्यूशन शुल्क नहीं बढ़ाया जाएगा।

डीन एकेडमिक प्रो. मनीष गोस्वामी ने बताया कि बीटेक का ट्यूशन शुल्क 81 हजार प्रति सेमेस्टर, एमटेक का 75 हजार रुपये प्रति सेमेस्टर और एमबीए की 92 हजार रुपये प्रति सेमेस्टर तय किया गया है। सभी पाठ्यक्रमों की सेमेस्टर फीस को फ्रीज कर दिया गया है। बीटेक आठ सेमेस्टर से औसतन 64 हजार, एमटेक चार सेमेस्टर से 30 और एमबीए चार सेमेस्टर से 36 हजार रुपये की औसतन बचत होगी।

संस्थान में प्रति सेमेस्टर दस फीसदी बढ़ा ट्यूशन शुल्क अब नहीं लिया जाएगा। सभी पाठ्यक्रमों की ट्यूशन फीस तय कर दी गई है। प्रो. शरद मुकुल सुतावने, निदेशक, ट्रिपलआईटी।

पीएचडी का 30 हजार प्रति सेमेस्टर शुल्क तय

संस्थान में इससे पहले पीएचडी के प्रथम सेमेस्टर की फीस 27 हजार रुपये थी। हर सेमेस्टर में दस फीसदी ट्यूशन शुल्क में बढ़ोतरी होने से द्वितीय सेमेस्टर में 30 हजार रुपये लिए जा रहे थे। हर सेमेस्टर में तकरीबन तीन हजार की वृद्धि होती थी। इस बार संस्थान हर सेमेस्टर के लिए 30 हजार रुपये तय किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें