IIIT के बीटेक बीआई स्टूडेंट रूसिल पात्रा को अमेरिका की एडीपी कंपनी से मिला 1.02 करोड़ का ऑफर
भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (ट्रिपलआईटी) के मेधावियों ने कैंपस चयन में एक बार फिर सफलता की नई इबारत लिखी है। बीटेक आईटी बिजनेस इन्फॉर्मेटिक्स ब्रांच के रूसिल पात्रा का चयन 1.02 करोड रुपये वार्षिक पैकेज पर अमेरिका की एडीपी कंपनी में हुआ है।
भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (ट्रिपलआईटी) के मेधावियों ने कैंपस चयन में एक बार फिर सफलता की नई इबारत लिखी है। बीटेक आईटी बिजनेस इन्फॉर्मेटिक्स ब्रांच के रूसिल पात्रा का चयन 1.02 करोड रुपये वार्षिक पैकेज पर अमेरिका की एडीपी कंपनी में हुआ है। इस साल का यह सर्वाधिक पैकेज है। खास बात यह है कि बीटेक बिजनेस इन्फॉर्मेटिक्स (बीआई) की पढ़ाई वर्ष 2019 में शुरू हुई। इस पाठ्यक्रम का दूसरा बैच पासआउट हुआ है।
वहीं, संस्थान के अलग-अलग ब्रांच के छह विद्यार्थियों को भारत की एक कंपनी में 85 लाख रुपये के पैकेज पर नौकरी मिली है। पूरे साल के प्लेसमेंट की बात करें तो बीटेक पाठॺक्रमों के 91 फीसदी छात्र-छात्राओं को पढ़ाई के दौरान देश-विदेश की कंपनियों में नौकरी मिली। बीटेक का औसतन पैकेज 25 लाख रुपये रहा है। वहीं, एमटेक, एमबीए समेत अन्य पाठ्यक्रमों के 70 फीसदी विद्यार्थियों को प्लेसमेंट मिला है। एमटेक के एक छात्र को 65 लाख रुपये का सर्वाधिक पैकेज मिला है। पीजी का औसतन पैकेज 18 लाख रुपये वार्षिक रहा है।
एक ही कंपनी में छह को 85 लाख का पैकेज
बेंग्लुरु स्थित एटलासियन कंपनी में बीटेक के अलग-अगल ब्रांचों के छह विद्यार्थियों को 85 लाख रुपये वार्षिक पैकेज पर नौकरी मिली है। इसमें बीटेक इन्फॉर्मेटिक्स टेक्नोलॉजी (आईटी) आदित्य नारायण, अनुज जैन, शिवेक, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन (ईसीई) के तरुण सिंह व पार्थ सोनी और बीटेक आईटी बीआई के बिपुल रंजन साहू शामिल हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।