Hindi Newsकरियर न्यूज़IGNOU Exam : IGNOU December TEE assignment submission deadline extended

IGNOU : इग्नू ने TEE दिसंबर परीक्षा के लिए असाइनमेंट जमा करने की अंतिम तिथि बढ़ाई

  • इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ने सभी तरह के कोर्सेज के लिए असाइनमेंट सब्मिट करने की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। अब इन्हें 31 अक्टूबर तक जमा किया जा सकता है।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तानSat, 5 Oct 2024 02:32 PM
share Share

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ने असाइनमेंट सब्मिट करने की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। इग्नू ने ऑनलाइन और ओपन व डिस्टेंस लर्निंग (ओडीएल), गोल और ईवीबीबी सभी तरह के कोर्सेज के दिसंबर 2024 टर्म एंड एग्जाम (टीईई) को लेकर असाइनमेंट जमा कराने की अंतिम तिथि बढ़ाई है। पहले इन्हें जमा करने की अंतिम तिथि 3 अक्टूबर थी जिसे अब बढ़ाकर 31 अक्टूबर कर दिया गया है। सभी असाइनमेंट जिन्हें हार्ड कॉपी या सॉफ्ट कॉपी में जमा करना था, उनकी तिथि बढ़ाई गई है। प्रत्येक क्रेडिट कोर्स के लिए हाथ से लिखे असाइनमेंट जमा करना जरूरी है।

इस बीच ओपन यूनिवर्सिटी ने जुलाई 2024 शैक्षणिक वर्ष के लिए नए दाखिले के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि भी बढ़ा दी है। ऑनलाइन डिस्टेंस लर्निंग (ओडीएल) और ऑनलाइन कोर्सेज में जुलाई 2024 सत्र में आवेदन करने के इच्छुक छात्रों को अब पंजीकरण के लिए 15 दिन और मिल गए हैं। अब अंतिम तिथि 15 अक्टूबर है। इससे पहले, ओडीएल और ऑनलाइन कोर्सेज के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि 30 सितंबर थी।

इग्नू में फ्रेश एडमिशन फॉर्म कैसे भरें

- इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट - ignou.ac.in पर जाएं

- होमपेज पर, 'रजिस्टर ऑनलाइन' टैब पर क्लिक करें और उसके बाद 'फ्रेश एडमिशन' पर क्लिक करें

- फिर से, उम्मीदवार को 'न्यू रजिस्ट्रेशन' टैब का विकल्प दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।

- सभी आवश्यक रजिस्ट्रेशन डिटेल्स भरें।

- 'यूजरनेम' और 'पासवर्ड' सेट करें

- सभी आवश्यक जानकारी भरें और सबमिट विकल्प पर क्लिक करने से पहले विश्वविद्यालय द्वारा मांगे गए सभी दस्तावेज अपलोड करें।

- ईमेल आईडी और फोन नंबर पर प्राप्त लॉगिन डिटेल्स के साथ उसी का उपयोग करके लॉग इन करें और सभी डिटेल्स भरें।

- कोर्स का चयन करें।

- इग्नू पंजीकरण फॉर्म जमा करें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें