Hindi Newsकरियर न्यूज़IGNOU begins application for admission to PhD programmes apply at ignouadm.samarth.edu.in know details here

IGNOU Admission: इग्नू PhD कार्यक्रम के लिए ignouadm.samarth.edu.in पर आवेदन शुरू

  • IGNOU Admission: इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (इग्नू) ने पीएचडी कार्यक्रम के लिए एडमिशन प्रक्रिया शुरू कर दी है। पीएचडी कार्यक्रम के लिए आवेदन करने के लिए वेबसाइट-agnouadm.samarth.edu.in अब लाइव है।

Prachi लाइव हिन्दुस्तानWed, 30 Oct 2024 06:10 PM
share Share

IGNOU PhD programmes admission: इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (इग्नू) ने पीएचडी कार्यक्रम के लिए एडमिशन प्रक्रिया शुरू कर दी है। पीएचडी कार्यक्रम के लिए आवेदन करने के लिए वेबसाइट-agnouadm.samarth.edu.in अब लाइव है। जो उम्मीदवार ओपन यूनिवर्सिटी से पीएचडी करने के इच्छुक हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं।

जेआरएफ के साथ वैलिड यूजीसी नेट या वर्ष 2024 के वैलिड यूजीसी नेट स्कोर वाले उम्मीदवार विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (पीएचडी डिग्री के पुरस्कार के लिए न्यूनतम मानक और प्रक्रियाएं) विनियम, 2022 में निर्धारित पीएचडी एडमिशन के लिए आवेदन करने के लिए योग्य हैं। ऑनलाइन आवेदन के लिए एप्लीकेशन फीस 1000 रुपये है।

पीएचडी की कुल सीटों का पांच प्रतिशत इग्नू द्वारा विकलांग व्यक्तियों के लिए आरक्षित किया जाएगा (40 प्रतिशत से कम विकलांगता वाले) हालांकि, ऐसे उम्मीदवारों को उपयुक्त कैटेगरी (जनरल/एससी/एसटी/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस) में शामिल नहीं किया जाएगा।

जेआरएफ-योग्य छात्रों को यूजीसी के अनुसार एक इंटरव्यू के आधार पर पीएचडी कार्यक्रम में एडमिशन दिया जाता है। जेआरएफ के साथ वैलिड यूजीसी नेट वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा और इंटरव्यू में 100 प्रतिशत वेटेज होगा। ऐसे उम्मीदवारों के लिए, इंटरव्यू में तीन भाग होंगे जिनमें रिसर्च मैथेडोलाॅजी, (40 प्रतिशत) सब्जेक्ट डोमेन (40 प्रतिशत) और संचार कौशल (20 प्रतिशत) शामिल होंगे। जेआरएफ उम्मीदवारों और कैटेगरी 2 और 3 के तहत वैलिड यूजीसी नेट स्कोर वाले उम्मीदवारों की एक संयुक्त मेरिट सूची तैयार की जाएगी जो पीएचडी एडमिशन के लिए फाइनल मेरिट सूची होगी। फाइनल मेरिट सूची भारत सरकार की योग्यता और आरक्षण नीति के आधार पर तैयार होगी।

ज्यादा जानकारी प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने की सलाह दी जाती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें