Hindi Newsकरियर न्यूज़IGNOU Admission 2024: Date extended till 30 september for taking admission in IGNOU

इग्नू में अब 30 सितंबर तक ले सकते हैं दाखिला

  • इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ने जुलाई सत्र के लिए नामांकन की तिथि बढ़ा दी है। अब विद्यार्थी 30 सितंबर तक दाखिला ले सकते हैं। ऑनलाइन और ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग (ओडीएल) मोड के माध्यम से विभिन्न पाठ्यक्रमों में एडमिशन ले सकते हैं।

Yogesh Joshi लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 23 Sep 2024 08:43 AM
share Share

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ने जुलाई सत्र के लिए नामांकन की तिथि बढ़ा दी है। अब विद्यार्थी 30 सितंबर तक दाखिला ले सकते हैं। इससे पहले अंतिम तिथि एक सितंबर थी, जिसे बढ़ा कर 10 सितंबर कर दिया गया था। फिर 10 सितंबर से इसे 20 सितंबर तक किया गया। अब पुन: नामांकन तिथि बढ़ा कर 30 सितंबर कर दिया गया है। ऑनलाइन और ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग (ओडीएल) मोड के माध्यम से विभिन्न पाठ्यक्रमों में एडमिशन ले सकते हैं। इच्छुक विद्यार्थी वेबसाइट ignouadmission. samarth.edu.in पर जाकर एडमिशन ले सकते हैं। इग्नू प्रवेश पोर्टल में लॉग इन करने के लिए आवेदकों को अपने पंजीकृत इमेल आइडी का उपयोग करना होगा। नोटिस के अनुसार, सेमेस्टर-आधारित और सर्टिफिकेट कार्यक्रमों को छोड़कर सभी मुक्त और दूरस्थ शिक्षा (ओडीएल) या मोड (ऑनलाइन) कार्यक्रम पुन: पंजीकरण के लिये पोर्टल 30 सितंबर तक खुला रहेगा। इग्नू के क्षेत्रीय निदेशक डॉ. अभिलाष नायक ने बताया कि पटना सेंटर पर 253 से अधिक कोर्स संचालित हो रहे हैं। इसमें 43 ऑनलाइन कोर्स भी उपलब्ध हैं।

इग्नू एडमिशन 2024 ऐसे करें आवेदन

सबसे पहले इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर जाएं। 

होमपेज पर दिए गए जुलाई एडमिशन लिंक पर जाएं। 

इसके बाद एक नया पेज खुलेगा, जहां उम्मीदवारों को ऑनलाइन और ओडीएल प्रोग्राम लिंक मिलेंगे।

अब स्टूडेंट प्रोग्राम के अनुसार आवेदन फॉर्म भरें।

अंत में आवेदन शुल्क का भुगतान कर सबमिट बटन पर क्लिक करें। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें