Hindi Newsकरियर न्यूज़IDBI Vacancy : Today is the last date to apply for 1000 vacancies in IDBI recruitment

IDBI : 1000 भर्ती के लिए आज आवेदन की अंतिम तिथि, 2 साल बाद JAM पद के होंगे पात्र, 1 दिसंबर को परीक्षा

  • आईडीबीआई बैंक में ईएसओ के 1000 पदों पर निकली भर्ती के लिए आज 16 नवंबर 2024 आवदेन की अंतिम तिथि है। टेस्ट 1 दिसंबर को संभावित है।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 16 Nov 2024 09:56 AM
share Share
Follow Us on

आईडीबीआई बैंक में एग्जीक्यूटिव सेल्स एंड ऑपरेशन (ईएसओ) के 1000 पदों पर निकली भर्ती के लिए आज 16 नवंबर 2024 आवदेन की अंतिम तिथि है। ऑनलाइन आवेदन www.idbibank.in पर जाकर किया जा सकता है। रिक्तियों में 448 पद अनारक्षित हैं। 94 पद एसटी, 127 पद एससी, 231 ओबीसी और 100 ईडब्ल्यूएस के लिए आरक्षित हैं। ऑनलाइन टेस्ट 1 दिसंबर 2024 को होगा।

यह भर्ती कॉन्ट्रेक्ट पर होगी। पहले एक साल के लिए रखा जाएगा। प्रदर्शन के आधार पर इसे एक साल और आगे बढ़ाया जा सकता है। चयनितों को कॉन्ट्रेक्ट अवधि में डीए, एचआरए, ग्रेजुएटी, पीएफ वगैरह लाभ नहीं मिलेंगे। पहले साल में 29,000 और दूसरे साल में 31,000 रुपये वेतन मिलेगा।

हालांकि दो साल के कॉन्ट्रेक्ट के बाद अभ्यर्थी बैंक के जूनियर असिस्टेंट मैनेजर (जेएएम) ग्रेड ओ के पदों पर चयनित होन के पात्र हो जाएंगे। बैंक की अपनी एक चयन प्रक्रिया होगी जिसके लिए जूनियर असिस्टेंट मैनेजर के पदों पर वह भर्ती करेगा।

आयु - 20 से 25 वर्ष। यानी अभ्यर्थी का जन्म 2 अक्टूबर 1999 से पहले और 1 अक्टूबर 2004 के बाद न हुआ हो।

योग्यता

किसी भी विषय से ग्रेजुएशन। व कंप्यूटर का ज्ञान।

चयन - ऑनलाइन टेस्ट, डीवी, पर्सनल इंटरव्यू।

आवेदन शुल्क

आवेदन शुल्क एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवारों के लिए ₹250/- है । और अन्य सभी उम्मीदवारों के लिए ₹1050/-। भुगतान डेबिट कार्ड (रुपे/वीज़ा/मास्टरकार्ड/मेस्ट्रो), क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग, आईएमपीएस, कैश कार्ड/मोबाइल वॉलेट से किया जा सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें