Hindi Newsकरियर न्यूज़ICSI CS Result 2024 Live Updates : Check CS Professional CS Executive December results at icsi edu toppers

ICSI CS Result 2024 Live: सीएस प्रोफेशनल रिजल्ट icsi.edu पर जारी, Direct Link

  • ICSI CS Result 2024 Live Updates : आईसीएसआई कुछ देर में प्रोफेशनल प्रोग्राम और एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम दिसंबर 2024 परीक्षा का रिजल्ट जारी करेगा। परीक्षार्थी आईसीएसआई की आधिकारिक वेबसाइट icsi.edu पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 25 Feb 2025 11:30 AM
share Share
Follow Us on
ICSI CS Result 2024 Live: सीएस प्रोफेशनल रिजल्ट  icsi.edu पर जारी, Direct Link

ICSI CS Result 2024 Live Updates : इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ कपंनी सेक्रेटरी ऑफ इंडिया (आईसीएसआई ) ने 25 फरवरी 2025 को प्रोफेशनल प्रोग्राम का रिजल्ट जारी कर दिया है। परीक्षार्थी आईसीएसआई की आधिकारिक वेबसाइट icsi.edu पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम का रिजल्ट दोपहर 2 बजे जारी किया जाएगा। परिणाम चेक करने के लिए उम्मीदवारों को अपना रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर डालना होगा। अंकों के वेरिफिकेशन के लिए आवेदन करने की ऑनलाइन सुविधा बुधवार, 26 फरवरी, 2025 को 00:01 बजे से मंगलवार, 18 मार्च, 2025 को 24:00 बजे तक चालू रहेगी। अंकों के सत्यापन के लिए आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 18 मार्च, 2025 है। अभ्यर्थी को अंकों के सत्यापन के लिए केवल अपने संबंधित SMASH पोर्टल अकाउंट के माध्यम से आवेदन करना चाहिए।

ICSI द्वारा परीक्षार्थियों को उनके रिजल्ट-मार्क स्टेटमेंट 30 दिनों के भीतर उनके पंजीकृत पते पर भेज दिए जाएंगे। अगर किसी उम्मीदवार को 30 दिनों के भीतर अपने परिणाम की हार्ड कॉपी नहीं मिलती, तो वह exom@icsi.edu पर ईमेल के माध्यम से संपर्क कर सकता है।

रिजल्ट Direct Link

आईसीएसआई ने प्रोफेशनल और एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम की दिसंबर 2024 परीक्षा 21 से 30 दिसंबर 2024 तक आयोजित की थी। संस्थान उम्मीदवारों को अंक पत्रों की हार्ड/फिजिकल कॉपी नहीं भेजेगा।

हालांकि, प्रोफेशनल कोर्स के उम्मीदवारों के लिए, संस्थान उम्मीदवारों को उनके रजिस्टर्ड पते पर डॉक्यूमेंट की फिजिकल कॉपी भेजेगा।

आईसीएसआई सीएस दिसंबर सेशन परीक्षा का आयोजन 21 से 30 दिसंबर 2024 को इंग्लिश और हिंदी माध्यम में किया गया था।

ICSI CS 2024 Result: आईसीएसआई सीएस रिजल्ट कैसे चेक करें

- सबसे पहले आपको ऑफिशियल वेबसाइट icsi.edu पर जाना होगा।

- इसके बाद आपको होम पेज पर दिए गए लिंक "ICSI Result 2025” पर क्लिक करना होगा।

- संबंधित प्रोग्राम का सीएस रिजल्ट 2024 लिंक खोलें।

- प्रोफेशनल, एग्जिक्यूटिव प्रोग्राम रिजल्ट स्क्रीन पर दिखेगा।

- उम्मीदवार इसे चेक करके पीडीएफ डाउनलोड करें।

अगली परीक्षा

आपक प्रोफेशनल एवं एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम का अगला एग्जाम निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर 1 से 10 जून 2025 तक आयोजित करवाया जायेगा। एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि से कुछ दिन पूर्व डाउनलोड के लिए उपलब्ध करवा दिए जाएंगे। जून सेशन की परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 26 फरवरी 2025 से स्टार्ट हो जाएगी। जो भी अभ्यर्थी दिसंबर 2024 की परीक्षा में सफल न पाएं वे अगले एग्जाम में भाग लेने के लिए आवेदन कर सकेंगे

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें