Hindi Newsकरियर न्यूज़ICAI postpones CA exams amid India Pakistan tensions Check key details here

ICAI CA exam 2025: भारत -पाक तनाव के बीच आईसीएआई ने 9 से 14 मई तक की परीक्षाएं स्थगित कीं

भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया ने 9 मई से 14 मई, 2025 तक आयोजित होने वाली परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है

Anuradha Pandey लाइव हिन्दुस्तानFri, 9 May 2025 09:21 AM
share Share
Follow Us on
ICAI CA exam 2025: भारत -पाक तनाव के बीच आईसीएआई ने 9 से 14 मई तक की परीक्षाएं स्थगित कीं

पहलगाम में निर्मम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए सुरक्षा कारणों से इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया ने सीए एग्जाम को स्थगित कर दिया है। इंस्टीट्यूट ने 9 मई से 14 मई, 2025 तक आयोजित होने वाली सभी परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है। सीए ने इसके लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है, जिसमें लिखा है कि सामान्य जानकारी के लिए यह घोषणा की जाती है कि देश में तनावपूर्ण और सुरक्षा स्थिति को देखते हुए, आईसीएआई चार्टर्ड अकाउंटेंट्स फाइनल, इंटरमीडिएट और पोस्ट क्वालिफिकेशन कोर्स परीक्षाओं अंतर्राष्ट्रीय टेक्सेशन- ईवैल्यूएशन परीक्षा (आईएनटीटी एटी)] मई ​​2025 के शेष पेपर 9 मई 2025 से 14 मई 2025 तक स्थगित कर दिए गए हैं। इनके बाद की तारीख जल्द घोषित की जाएगीं।

आपको बता दें कि 9 से 14 मई के बीच की बाकी बची चार्टर्ड अकाउंटेंट्स फाइनल, इंटरमीडिएट और पोस्ट क्वालिफिकेशन कोर्स परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है। आपको बता दें कि सीए फाउंडेशन की परीक्षा चार दिनों में आयोजित होंगी। 15, 17, 19 और 21 मई को यह परीक्षा होगी। इंटरमीडिएट ग्रुप 1 की परीक्षा 3, 5 और 7 मई को हो चुकी हैं, जबकि ग्रुप 2 की परीक्षाएं 9, 11 और 14 मई को तय की गई थीं, जिन्हें स्थगित किया है। वहीं, सीए फाइनल के ग्रुप 1 की परीक्षा 2, 4 और 6 मई को हो चुकी हैं और ग्रुप 2 की परीक्षा 10 और 13 मई को आयोजित होनी थी।

यह परीक्षा देश के सभी राज्यों में आयोजित की जाती हैं। इसके अलावा भारत से बाहर भी 9 विदेशी शहरों में इस परीक्षा का आयोजन किया जाता है। सीए की परीक्षा अबु धाबी, बहरीन, थिंपू (भूटान),कुवैत, मस्कट, रियाद (सऊदी अरब), दोहा, दुबई, काठमांडु में भी आयोजित की जाती हैं।

लेटेस्ट एजुकेशन न्यूज़ , CG Board Result , MP Board 10th result, MP Board 12th result अपडेट हिंदी में हिंदुस्तान पर|
अगला लेखऐप पर पढ़ें