Hindi Newsकरियर न्यूज़ICAI CA November Result 2024 for final, post qualification courses steps to check

ICAI CA Result 2024: सीए फाइनल और पोस्ट क्वालीफिकेशन कोर्स का रिजल्ट ऐसे कर सकेंगे चेक

  • ICAI CA Result 2024:सीए फाइनल और पोस्ट क्वालीफिकेशन कोर्स का रिजल्ट अभी तक जारी नहीं किया गया है। उम्मीद जताई जा रही है कि नतीजे जल्द आएंगे। नतीजे जारी होने पर आप इस तरह चेक कर सकेंगे।

Anuradha Pandey लाइव हिन्दुस्तानThu, 26 Dec 2024 01:38 PM
share Share
Follow Us on
ICAI CA Result 2024: सीए फाइनल और पोस्ट क्वालीफिकेशन कोर्स का रिजल्ट ऐसे कर सकेंगे चेक

ICAI CA Result 2024:इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टेड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया सीए फाइनल का रिजल्ट इन स्टेप्स से चेक कर सकेंगे। आपको बता दें कि आधिकारिक बयान के अनुसार यह कहा गया था कि सीए फाइनल रिजल्ट और नवंबर पोस्ट क्वॉलीफिकेशन कोर्स का रिजल्ट भी आज 26 दिसंबर को शाम तक जारी कर दिया जा सकता है। icai.nic.in पर नतीजे चेक कर सकेंगे। इसके लिए उम्मीदवारों को रजिस्टेशन और रोल नंबर के जरिए चेक कर सकेंगे।

ये भी पढ़ें:आईसीएआई शुरू करेगा पहला एडवांस्ड फ्लैगशिप रेजिडेंशियल प्रोग्राम
ये भी पढ़ें:ICAI: सीए इंटरमीडिएट मई 2025 की तैयारी के लिए आईसीएआई करा रहा फ्री लाइव सेशन

आपको बता दें कि आईसीएआई ने अपने बयान में कहा है किनवंबर 2024 में आयोजित चार्टर्ड अकाउंटेंट फाइनल परीक्षाओं का परिणाम गुरुवार, 26 दिसंबर 2024 (देर शाम) को घोषित होने की संभावना है और इसे उम्मीदवार वेबसाइट icai.nic.in पर देख सकते हैं। आईसीएआई ने ग्रुप 1 के लिए फाइनल कोर्स 3, 5 और 7 नवंबर को आयोजित की थी। ग्रुप 2 की परीक्षा 9, 11 और 13 नवंबर को आयोजित की गई थी।

पोस्ट क्वालिफिकेशन कोर्स परीक्षा 9 और 11 नवंबर को आयोजित की गई थी। इश्योरेंस और रिस्क मैनेजमेंट परीक्षा 5, 7, 9 और 11 नवंबर को आयोजित की गई थी।

आपको बता दें कि नवंबर पोस्ट क्वालिफिकेशन कोर्स (पीक्यूसी) रिजल्ट शाम तक आने की उम्मीद है। आईसीएआई सीए फाइनल परिणाम ऑनलाइन जांचने के लिए लॉगिन क्रेडेंशियल आवश्यक हैं-आईसीएआई सीए फाइनल और पीक्यूसी परीक्षा परिणाम वेबसाइट 'icai.nic.in' पर घोषित किए जाएंगे।

आईसीएआई सीए फाइनल 2024 रिजल्ट कैसे चेक करें

आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) की आधिकारिक वेबसाइट icai.nic.in पर जाएं।

रिजल्ट लिंक सेलेक्ट करें: नवंबर 2024 सत्र के लिए सीए इंटर या सीए फाइनल परीक्षा रिजल्ट को चेक कराने वाले लिंक पर क्लिक करें।

लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें: अपना लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें और उसका रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करें।

सबमिट करें: अपने क्रेडेंशियल दर्ज करने के बाद, आगे बढ़ने के लिए उन्हें सबमिट करें।

अपना परिणाम देखें: आपका सीए परीक्षा परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा>

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें