Hindi Newsकरियर न्यूज़ICAI CA November 2024 Final course exam rescheduled check revised schedule notice on icai.org

ICAI CA November 2024 Exam: सीए नवंबर फाइनल परीक्षा की तारीख बदली, icai.org पर चेक करें नया शेड्यूल

  • ICAI CA November 2024 Exam: आईसीएआई ने सीए नवंबर फाइनल परीक्षा तारीखों में बदलाव किया है। ग्रुप 1 और ग्रुप 2 परीक्षा के लिए रिशेड्यूल नोटिस जारी किया है। कैंडिडेट icai.org पर नोटिस चेक कर सकते हैं।

Prachi लाइव हिन्दुस्तानTue, 24 Sep 2024 03:37 PM
share Share

ICAI CA November 2024 Final course exam rescheduled:  इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया (ICAI) ने सीए नवंबर फाइनल परीक्षा 2024 की तारीखों में बदलाव किया है। आईसीएआई ने परीक्षा को लेकर रिवाइज्ड शेड्यूल जारी किया है। कैंडिडेट नया शेड्यूल ऑफिशियल वेबसाइट icai.org पर जाकर चेक कर सकते हैं। आईसीएआई ने सीए नवंबर परीक्षा 2024 की तारीखों में बदलाव दिपावली त्योहार को ध्यान में रखते हुए किया है।

रिशेड्यूल नोटिस के अनुसार, फाइनल कोर्स परीक्षा ग्रुप 1 का आयोजन 3,5 और 7 नवंबर 2024 को किया जाएगा और ग्रुप 2 परीक्षा का आयोजन 9,11 और 13 नवंबर 2024 को किया जाएगा।

आपको बता दें कि आईसीएआई ने इंटरनेशनल टैक्सेसन- असेसमेंट टेस्ट (INTT-AT) और इंश्योरेंस एंड रिस्क मैनेजमेंट (IRM) टेक्निकल परीक्षा में चार्टर्ड अकाउंटेंट पोस्ट क्वालीफिकेशन कोर्स परीक्षा के शेड्यूल में कोई बदलाव नहीं किया है। इंटरनेशनल टैक्सेसन- असेसमेंट टेस्ट (INTT-AT) का आयोजन 9 और 11 नवंबर 2024 को होगा। इसके अलावा इंश्योरेंस एंड रिस्क मैनेजमेंट (IRM) टेक्निकल परीक्षा 2024 का आयोजन 5,7,9 और 11 नवंबर 2024 को किया जाएगा।

आईसीएआई सीए नवंबर फाइनल परीक्षा का ऑफिशियल नोटिस लिंक

आईसीएआई सीए नवंबर 2024 परीक्षा का रिशेड्यूल नोटिस कैसे डाउनलोड करें-

1. सबसे पहले आपको ऑफिशियल वेबसाइट icai.org पर जाना होगा।

2. इसके बाद आपको लेटेस्ट एनाउंसमेंट सेक्शन में जाकर आईसीएआई सीए नवंबर 2024 परीक्षा का रिशेड्यूल नोटिस पर क्लिक करना होगा।

3. अब आपकी स्क्रीन पर रिशेड्यूल नोटिस ओपन हो जाएगा।

4. अब नोटिस को डाउनलोड कर सकते हैं।

आपको बता दें कि पहले फाइनल कोर्स परीक्षा ग्रुप 1 का आयोजन 1,3 और 5 नवंबर 2024 को होने वाला था और ग्रुप 2 परीक्षा का आयोजन 7,9 और 11 नवंबर 2024 को किया जाना था।

जानकरी जानकरी प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने की सलाह दी जाती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें