ICAI CA Foundation Result 2025 :सीए फाउंडेशन जनवरी रिजल्ट जारी, दीपांशी अग्रवाल ने इंटर में किया टॉप
- इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) आज ICAI CA जनवरी 2025 इंटर और फाउंडेशन रिजल्ट जारी कर दिया है। आईसीएआई वेबसाइट icai.org और icai.nic.in पर रिजल्ट चेक किया जाएगा,

इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) आज ICAI CA जनवरी 2025 इंटर और फाउंडेशन रिजल्ट जारी कर दिया है। आईसीएआई वेबसाइट icai.org और icai.nic.in पर रिजल्ट चेक किया जाएगा, जिसे उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन संख्या और डेट ऑफ बर्थ का इस्तेमाल करके देख सकते हैं। इंटर में दीपांशी अग्रवाल ने टॉप किया है। दीपांशी अग्रवाल को 600 में से 521 मार्क्स मिले हैं। उनका कुल पास प्रतिशत 86.83% है। दीपांशी अग्रवाल के बाद थोटा सोमनाध शेषाद्रि नायडू दूसरे टॉपर हैं। उन्हें 516 अंक हासिल हुए हैं। सार्थक अग्रवाल तीसरे टॉपर हैं, जिनके 515 अंक हैं।
आपको बता दें कि सीए फाउंडेशन एग्जाम पास करने के लिए उम्मीदवार के कम से कम हर विषय में 40 मार्क्स और ओवरऑल कम से कम 50 फीसदी मार्क्स होने चाहिए। आपको यह भी जानकारी दे दें कि अभी फाउंडेशन, इंटरमीडिएट और फाइनल के लिए भी रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके हैं। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट eservices.icai.org से 14 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं। जिन उम्मीदवारों के 70 फीसदी अंक आए हैं, उनके पास विद डिस्टिंगक्शन का स्टेट्स मिलेगा। आपको बता दें कि सीए रिजल्ट में उम्मीदवार का नाम और रोल नंबर, उसका क्वालीफिकेशन स्टेट्स और मार्क्स के साथ ओवरऑल स्कोर होगा। नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर आप रिजल्ट चेक कर सकते हैं। रिजल्ट के लिए लिंक
फिलहाल, आईसीएआई सीए इंटर परीक्षा के टॉपर्स की लिस्ट उपलब्ध नहीं है। अगर इंस्टीट्यूट की ओर से इसका ऐलान किया जाता है, तो डिटेल यहां शेयर की जाएंगी।
ICAI Exam Result: ऐसे चेक कर सकेंगे जनवरी रिजल्ट
Step 1. ऐसे चेक कर सकेंगे icai.nic.in क रिजल्ट
Step 2.यहां होम पेज पर ICAI CA January 2025 Results लिंक पर क्लिक करें
Step 3. अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और रोल नंबर डालें
Step 4. इसके बाद आप अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
कब हुई थी परीक्षा: ICAI ने ग्रुप I के लिए 11, 13 और 15 जनवरी को और ग्रुप II के लिए 17, 19 और 21 जनवरी 2025 को CA इंटर जनवरी परीक्षा आयोजित की थी। सभी पेपर सभी दिन दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित किए गए थे। फाउंडेशन कोर्स परीक्षा 12, 16, 18 और 20 जनवरी 2025 को आयोजित की गई थी। पेपर फर्स्ट और सेकेंड दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित किए गए थे, और पेपर थर्ड और फोर्थ दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित किए गए थे।