Hindi Newsकरियर न्यूज़ICAI CA Foundation Exam January 2025 revise dates out know complete schedule

ICAI CA Foundation 2025: मकर संक्रांति के बाद होगी सीए जनवरी 2025 परीक्षा, जानें नया परीक्षा शेड्यूल

  • ICAI CA Foundation Exam January 2025: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स (ICAI) ने जनवरी 2025 में आयोजित होने वाली सीए फाउंडेशन परीक्षा के लिए तारीखों को जारी कर दिया है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट icai.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।

Prachi लाइव हिन्दुस्तानTue, 26 Nov 2024 06:26 PM
share Share
Follow Us on
ICAI CA Foundation 2025: मकर संक्रांति के बाद होगी सीए जनवरी 2025 परीक्षा, जानें नया परीक्षा शेड्यूल

ICAI CA January 2025 exam: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स (ICAI) ने जनवरी 2025 में आयोजित होने वाली सीए फाउंडेशन परीक्षा के लिए तारीखों को जारी कर दिया है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट icai.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।

परीक्षा स्थगित करने की घोषणा करते हुए आईसीएआई ने यह भी कहा कि जनवरी 2025 में होने वाली सीए इंटर परीक्षाओं के शेड्यूल में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा।

आईसीएआई ने यह भी कहा कि केंद्र सरकार या किसी भी राज्य सरकार या स्थानीय प्राधिकरण द्वारा सार्वजनिक अवकाश घोषित किए जाने के कारण ऊपर उल्लिखित परीक्षा शेड्यूल के किसी भी दिन की स्थिति में परीक्षा शेड्यूल में कोई बदलाव नहीं होगा।

सीए जनवरी 2025 इंटरमीडिएट कोर्स परीक्षा ग्रुप I के लिए 11,13 और 15 जनवरी को और ग्रुप II के लिए 17,19 और 21 जनवरी को आयोजित की जाएगी।

आईसीएआई सीए जनवरी 2025 परीक्षा शेड्यूल ऑफिशियल नोटिफिकेशन

फाउंडेशन कोर्स पेपर I और II सभी दिनों में दोपहर 2 से 5 बजे तक और पेपर 3 और 4 दोपहर 2 से 4 बजे तक आयोजित किए जाएंगे। इंटरमीडिएट कोर्स में, सभी पेपर सभी दिनों में दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक आयोजित किए जाएंगे। फाउंडेशन परीक्षा के पेपर 3 और 4 में, पेपर पढ़ने के अलग से समय नहीं दिया जाएगा, जबकि अन्य सभी पेपरों/परीक्षाओं में, 15 मिनट का अधिक पढ़ने का समय 1:45 से दोपहर 2 बजे तक दिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें