ICAI CA Exam: साल में तीन बार आयोजित होगी सीए फाइनल परीक्षा, ICAI ने लिया निर्णय
- ICAI CA Final Exam: आईसीएआई ने साल में तीन बार सीए फाइनल परीक्षा आयोजित करने का ऐतिहासिक निर्णय लिया है।

ICAI CA Final Exam: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) की 26वीं परिषद ने साल में तीन बार सीए फाइनल परीक्षा आयोजित करने का ऐतिहासिक निर्णय लिया है। यह परीक्षा वर्ष में दो बार आयोजित की जा रही थी। पिछले साल आईसीएआई ने इंटरमीडिएट और फाउंडेशन कोर्स की परीक्षाएं साल में तीन बार आयोजित करने का निर्णय लिया था और अब सीए फाइनल परीक्षाएं भी इसी तरह साल में तीन बार आयोजित होंगी।
अब, तीनों लेवल-सीए फाइनल, इंटरमीडिएट और फाउंडेशन में प्रत्येक वर्ष समान संख्या में अटेंप्ट होंगे, जिससे छात्रों को परीक्षा में बैठने के अधिक अवसर मिलेंगे। ये परीक्षाएं जनवरी, मई और सितंबर के महीने में आयोजित की जाएंगी।
इसके अलावा, सूचना प्रणाली लेखापरीक्षा (Information Systems Audit) में स्नातकोत्तर योग्यता (Post Qualification) कोर्स में भी बदलाव होगा। इससे पहले वर्ष में दो बार जून और दिसंबर में आयोजित किया जाता था, इस कोर्स के लिए मूल्यांकन परीक्षा अब वर्ष में तीन बार-फरवरी, जून और अक्टूबर में आयोजित की जाएगी, जिससे सदस्यों के लिए पहुंच और सुविधा बढ़ेगी।
आईसीएआई सीए मई इंटरमीडिएट परीक्षा-
आईसीएआई सीए मई इंटरमीडिएट ग्रुप 1 की परीक्षा 3,5 और 7 मई 2025 को आयोजित होगी। वहीं, सीए इंटरमीडिएट ग्रुप 2 की परीक्षा का आयोजन 9,11 और 14 मई 2025 को किया जाएगा। सीए इंटरमीडिएट परीक्षा का आयोजन सिंगल शिफ्ट में दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक किया जाएगा। अभ्यर्थियों को परीक्षा के लिए 3 घंटे का समय दिया जाएगा।
आईसीएआई सीए मई फाउंडेशन परीक्षा का आयोजन दो शिफ्ट में किया जाएगा। पेपर 1 और पेपर 2 का आयोजन दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक किया जाएगा। इसके अलावा पेपर 3 और पेपर 4 दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित होगा।
आईसीएआई सीए मई फाइनल परीक्षा-
आईसीएआई सीए मई फाइनल ग्रुप 1 की परीक्षा 2,4 और 6 मई 2025 को आयोजित होगी। वहीं, सीए फाइनल ग्रुप 2 की परीक्षा का आयोजन 8,10 और 13 मई 2025 को किया जाएगा। आईसीएआई सीए मई फाइनल 2025 परीक्षा में पेपर 1 से लेकर पेपर 5 का आयोजन दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक निर्धारित किया गया है। पेपर 6 का आयोजन दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक किया जाएगा।
आईसीएआई सदस्यों के लिए इंटरनेशनल टैक्सेशन- एसेसमेंट टेस्ट (INTT-AT) का आयोजन 10 और 13 मई 2025 को किया जाएगा। परीक्षा का आयोजन सिंगल शिफ्ट में दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक किया जाएगा।