आईबीपीएस आरआरबी XII क्लर्क, पीओ प्रोविजनल अलॉटमेंट रिजर्व लिस्ट ibps.in पर जारी,डायरेक्ट लिंक
- IBPS: आईबीपीएस (बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान) ने ऑफिसर स्केल-1 और ऑफिस असिस्टेंट (बहुउद्देशीय) के पदों के लिए आरक्षित सूची के तहत प्रोविजनल अलॉटमेंट जारी किया है।
आईबीपीएस (बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान) ने ऑफिसर स्केल-1 और ऑफिस असिस्टेंट (बहुउद्देशीय) के पदों के लिए आरक्षित सूची के तहत प्रोविजनल अलॉटमेंट जारी किया है। जो उम्मीदवार परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं, वे आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जा सकते हैं।
आधिकारिक सूचना के अनुसार, प्रोविजनल अलॉटमेंट आरक्षित सूची उम्मीदवारों की उपलब्धता के अधीन एक कैटेगरी और एक विशेष राज्य के अंदर पदों में संबंधित आरआरबी द्वारा वास्तविक रिपोर्ट की गई रिक्तियों पर आधारित है।
आईबीपीएस के अनुसार, जिन उम्मीदवारों को अस्थायी रूप से आवंटित किया गया है, उन्हें सीआरपी आरआरबी-XII के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के समय आईबीपीएस के साथ दर्ज उम्मीदवारों के ईमेल पते और मोबाइल नंबर पर व्यक्तिगत रूप से सूचित किया जा रहा है। सूची योग्यता-सह-वरीयता के अनुसार तैयार की जा रही है।
IBPS RRBs XII क्लर्क, पीओ आरक्षित प्रोविजनल अलॉटमेंट सूची कैसे चेक करें-
1. सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाना होगा।
2. इसके बाद आपको होम पेज पर दिए गए लिंक “IBPS RRBs XII क्लर्क, पीओ आरक्षित प्रोविजनल अलॉटमेंट सूची” पर क्लिक करना होगा।
3. इसके बाद आपको अपनी लॉगिन डिटेल्स डालकर सबमिट करना होगा।
4. अब आपकी स्क्रीन पर लिस्ट ओपन हो जाएगी और आप इसे डाउनलोड कर लीजिए।
5. भविष्य के लिए इसका प्रिंट आउट निकाल लीजिए।
IBPS RRBs XII ऑफिस असिस्टेंट (प्रोविजनल अलॉटमेंट रिजर्व लिस्ट) डायरेक्ट लिंक
IBPS RRBs XII ऑफिसर स्केल-1 (प्रोविजनल अलॉटमेंट रिजर्व लिस्ट) डायरेक्ट लिंक
ज्यादा जानकारी प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने की सलाह दी जाती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।