Hindi Newsकरियर न्यूज़IBPS RRB Clerk Prelims Result 2024 out at ibps.in

आईबीपीएस आरआरबी क्लर्क प्रीलिम्स रिजल्ट 2024 ibps.in पर जारी, ऐसे करें चेक

  • इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सेलेक्शन (IBPS) ने आरआरबी क्लर्क प्रीलिम्स 2024 के नतीजे जारी कर दिए हैं। उम्मीदवार आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।

Yogesh Joshi लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 27 Sep 2024 06:41 PM
share Share

इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सेलेक्शन (IBPS) ने आरआरबी क्लर्क प्रीलिम्स 2024 के नतीजे जारी कर दिए हैं। उम्मीदवार आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। आईबीपीएस आरआरबी ऑफिस असिस्टेंट प्रीलिम्स परीक्षा का रिजल्ट 27 सितंबर से 4 अक्टूबर 2024 तक आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगा। जिन उम्मीदवारों ने प्रीलिम्स परीक्षा उत्तीर्ण की है, वे मुख्य परीक्षा देने के पात्र हैं।

लिखित परीक्षा का आयोजन 3, 4, 10, 17 और 18 अगस्त, 2024 को देश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया गया था। वहीं, आईबीपीएस आरआरबी क्लर्क मुख्य परीक्षा का आयोजन 6 अक्टूबर, 2024 को किया जाएगा।

यू चेक करें रिजल्ट-

IBPS की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाएं।

होम पेज पर उपलब्ध IBPS RRB क्लर्क रिजल्ट 2024 लिंक पर क्लिक करें।

लॉगिन डिटेल्स डालें और सबमिट पर क्लिक करें।

आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखने लगेगा।

रिजल्ट चेक करें और पेज डाउनलोड करें।

आगे की जरूरत के लिए इसकी हार्ड कॉपी अपने पास रख लें।

अधिक जानकारी के लिए, IBPS की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।

मुख्य परीक्षा का पैटर्न: मुख्य परीक्षा में 200 अंकों के 200 प्रश्न होंगे। रीजनिंग, कंप्यूटर ज्ञान, सामान्य जागरूकता, अंग्रेजी भाषा, हिंदी भाषा और संख्यात्मक क्षमता जैसे विषयों से प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा के लिए कुल समय अवधि 2 घंटे है।

पदों का विवरण: इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों में अधिकारी और सहायक के कुल 9,923 रिक्त पदों को भरा जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें