Hindi Newsकरियर न्यूज़IBPS RRB Clerk PO Result 2024: Students waiting for result will be able to check with these steps

IBPS RRB Clerk, PO रिजल्ट का स्टूडेंट्स को इंतजार, ऐसे कर सकेंगे चेक

  • IBPS RRB Clerk, PO Result 2024 : संभावना जताई जा रही है सितंबर के महीने में आईबीपीएस आरआरबी क्लर्क, पीओ की परीक्षा परिणाम जारी हो सकता है। परीक्षा में भाग लेने वाले स्टूडेंट्स को रिजल्ट जारी होने का बेसब्री से इंतजार है।

Shrishti Chaubey लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 2 Sep 2024 11:07 AM
share Share
Follow Us on

IBPS RRB Clerk, PO Result 2024 : बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान जल्द ही आईबीपीएस आरआरबी क्लर्क, पीओ की परीक्षा का परिणाम जारी कर सकता है। परीक्षा में भाग लेने वाले स्टूडेंट्स को रिजल्ट जारी होने का बेसब्री से इंतजार है। संस्थान के अनुसार, अगस्त या सितंबर के महीने में परिणाम घोषित किया जाएगा। संभावना जताई जा रही है सितंबर महीने के दूसरे सप्ताह में रिजल्ट जारी किया जा सकता है। आईबीपीएस आरआरबी क्लर्क, पीओ की परीक्षा में शामिल विधार्थी आधिकारिक वेबसाइट ibps.in के जरिए आपका परिणाम देख सकेंगे। आइए जानते हैं परीक्षा से जुड़ी कुछ डिटेल्स व रिजल्ट चेक करने के स्टेप्स-

इस परीक्षा के माध्यम से कार्यालय सहायक (क्लर्क) के लगभग 5800 रिक्त पदों पर भर्तीयां की जाएंगी। क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों में क्लर्क के पद पर नियुक्त होने के लिए उम्मीदवार को दो चरण पास करने होंगे। पहला चरण प्रारम्भिक परीक्षा (प्रिलिम्स) व दूसरा चरण मुख्य परीक्षा है। आईबीपीएस आरआरबी क्लर्क, पीओ की प्रारंभिक परीक्षा अगस्त में आयोजित की गयी थी। स्थायी कैलेंडर के अनुसार,  3, 4, 10, 17 और 18 अगस्त के दिन परीक्षा का आयोजन किया गया था। आरआरबी क्लर्क की मुख्य परीक्षा संभावित रूप से 6 अक्टूबर को आयोजित की जा सकती है। इस भर्ती अभियान के माध्यम से क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों में ग्रुप ए अधिकारी (स्केल- I, II और III) और ग्रुप बी कार्यालय सहायक की लगभग 9923 रिक्तियों को भरा जाएगा। ऑफिसर स्केल 2 और 3 के लिए एकल परीक्षा और ऑफिसर स्केल 1 के लिए मुख्य परीक्षा एक ही दिन, संभवत तौर पर 29 सितंबर के दिन हो सकती है।

ऐसे करें IBPS RRB Clerk, PO रिजल्ट चेक 

1- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in पर जाएं

2- होम पेज पर आईबीपीएस आरआरबी क्लर्क, पीओ परीक्षा रिजल्ट से संबंधित लिंक पर क्लिक करें

3- इसके बाद रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड के जरिए लॉग इन करें 

4- अपना रिजल्ट चेक करें 

5- डाउनलोड करके प्रिंटआउट निकाल लें 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें