Hindi Newsकरियर न्यूज़IBPS Clerk Prelims result 2024 out on ibps.in direct download link here

IBPS Clerk Result 2024: आईबीपीएस क्लर्क प्रीलिम्स रिजल्ट 2024 ibps.in पर जारी, डायरेक्ट लिंक

  • IBPS Clerk Result 2024: आईबीपीएस क्लर्क प्रीलिम्स रिजल्ट 2024 को जारी कर दिया गया है। कैंडिडेट रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।

Prachi लाइव हिन्दुस्तानTue, 1 Oct 2024 07:34 PM
share Share
Follow Us on

IBPS Clerk Prelims result 2024: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सिलेक्शन (IBPS) ने आईबीपीएस क्लर्क प्रीलिम्स रिजल्ट 2024 को जारी कर दिया है। जिन कैंडिडेट ने (सीआरपी- क्लर्क-XIV) प्रीलिम्स परीक्षा दी है, वे अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।

आपको बता दें कि रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट पर 1 अक्टूबर से 7 अक्टूबर 2024 तक ही उपलब्ध रहेगा। प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन 24, 25 और 31 अगस्त 2024 को किया गया था। परीक्षा का अधिकतम अंक 100 था। परीक्षा के लिए कैंडिडेट को एक घंटे का समय दिया गया था। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 11 बैंकों में 6,148 पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी।

कैंडिडेट आईबीपीएस  क्लर्क प्रीलिम्स रिजल्ट 2024 को कैसे चेक करें-

1. सबसे पहले आपको ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in पर जाना होगा।

2. इसके बाद आपको होम पेज पर दिए गए लिंक “सीआरपी- क्लर्क-XIV” पर क्लिक करना होगा।

3. इससे बाद आपको “Common Recruitment Process for Recruitment of Clerks in Participating Banks (CRP-Clerks-XIV)” पर क्लिक करना होगा।

4. इसके बाद आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तारीख डालकर लॉग इन करना होगा।

5. अब आपकी स्क्रीन पर आपका रिजल्ट ओपन हो जाएगा।

6. उम्मीदवार अपना रिजल्ट डाउनलोड कर लीजिए और भविष्य के लिए इसका प्रिंट आउट निकाल लीजिए।

IBPS CRP-Clerks-XIV रिजल्ट डायरेक्ट लिंक

उम्मीदवार अपने स्कोरकार्ड में कैंडिडेट का नाम, रोल नंबर, जन्म तारीख, परीक्षा का नाम, माता-पिता का नाम, कैटेगरी, परीक्षा में प्राप्त किए अंक आदि को ठीक से चेक करें। इस परीक्षा का आयोजन 3 और 4 अगस्त, 2024 को किया गया था और रिजल्ट 13 सितंबर को जारी किया गया था। मुख्य परीक्षा का आयोजन 29 सितंबर, 2024 को होगा। ज्यादा जानकारी प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने की सलाह दी जाती है।

 

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें