Hindi Newsकरियर न्यूज़ibps clerk exam 2024 analysis for august 2024 exam difficulty level and expected cutoff

IBPS Clerk Analysis 2024: आसान या कठिन; कैसा रहा पेपर, क्या होगी कटऑफ

  • IBPS Clerk Analysis 2024: आईबीपीएस क्लर्क परीक्षा 2024 की आज परीक्षा आयोजित हुई। उम्मीदवारों ने बताया कि पेपर आसान से मोडरेट था। परीक्षा का आयोजन 4 शिफ्ट में किया गया है।

Prachi लाइव हिन्दुस्तानSun, 25 Aug 2024 05:37 PM
share Share

IBPS Clerk Analysis 2024: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सिलेक्शन (IBPS) की क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन आज 25 अगस्त, 2024 को हुआ है। इस परीक्षा का आयोजन 4 शिफ्ट में किया गया है। शिफ्ट का समय सुबह 9 बजे से 10 बजे, 11:30 बजे से 12:30 बजे, दोपहर 2 बजे से 3 बजे और 4:30 बजे से 5:30 बजे है। एग्जाम देकर निकले कैंडिडेट ने बताया कि पहली शिफ्ट का पेपर आसान था और दूसरी शिफ्ट में पेपर का लेवल माडरेट था। उम्मीदवारों ने बताया कि इंग्लिश, क्वांटीटिव एप्टीट्यूड और रिजनिंग एबिलिटी सेक्शन का पेपर बहुत आसान था।

आईबीपीएस क्लर्क परीक्षा 2024 के लिए एडमिट कार्ड को 13 अगस्त, 2024 को जारी किया गया था। परीक्षा में उम्मीदवारों से इंग्लिश, क्वांटीटिव एप्टीट्यूड और रिजनिंग एबिलिटी से प्रश्न पूछे गए थे। परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को 60 मिनट का समय दिया गया था। इस परीक्षा का कुल अंक 100 है।

आईबीपीएस क्लर्क परीक्षा 2024 में जिस भी कैंडिडेट ने 78-92 प्रश्नों का उत्तर दिया है उनका अगली परीक्षा के लिए सिलेक्शन हो सकता है। जो भी उम्मीदवार कटऑफ ऑफ से ज्यादा अंक प्राप्त करेंगे, वे आईबीपीएस मेंस परीक्षा 2024 के लिए क्वालीफाई कर लेंगे। आईबीपीएस क्लर्क रिजल्ट 2024 के साथ कटऑफ को भी जारी किया जाएगा। आईबीपीएस मेंस क्लर्क परीक्षा 2024 की कटऑफ 75-82 अंक हो सकती है।

आईबीपीएस एग्जाम की शिफ्ट 2 में रिजनिंग एबिलिटी में किस सेक्शन से कितने प्रश्न आए-

1. पजल और सिटिंग अरेंजमेंट- 13-15

2. लेटर सीरीज- 4-5

3. मीनिंग वर्ड- 1-2

4. सिलाॅजिज्म- 2

5. ब्लड रिलेशन- 2-3

6. चाइनीज कोडिंग डिकोडिंग- 5-6

7. कंपेरिजम बेस्ड- 2-3

8. पेयर फोर्मेशन- 1

कुल प्रश्न- 35

इंग्लिश शिफ्ट-2 प्रश्न-

1. रिडिंग कॉम्प्रिहेंशन- 10-12

2. मैच कॉलम- 2-3

3. वर्ड रिअरेंजमेंट – 5-6

4. वर्ड यूजेज- 1-2

5. एरर डिटेक्शन- 4-5

6. क्लॉज टेस्ट- 5-6

कुल- 30

नुमेरिकल एबिलिटी शिफ्ट-2 प्रश्न-

नंबर सीरीज- 5

सिम्प्लीफिकेशन- 12-13

टेबुल्र डीआई- 5

अरिथमेटिक- 10

कैशलेट डीआई- 3

कुल- 35

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें