Success Story: बिना कोचिंग के खुद से 15-16 घंटे की पढ़ाई, और बन गईं IAS ऑफिसर
- UPSC Success Story: वंदना ने घर पर रहकर यूपीएससी की तैयारी यूट्यूब से की। उनकी कड़ी मेहनत रंग लाई और वंदना मीणा ने 2021 में यूपीएससी क्रैक किया। उन्हें यूपीएससी एग्जाम में 331 रैंक हासिल हुई।

IAS Success Story: “सफलता एक दिन में नहीं मिलती, मगर ठान ले तो एक दिन जरूर मिलती है।” यूपीएससी परीक्षा हमारे की सबसे बड़ी और कठिन परीक्षा में से एक है। इस परीक्षा को पास करना बहुत ही मुश्किल है। विजेता वो ही बनता है जो अंत तक मैदान में डटकर खड़ा रहता है।
पिता दिल्ली पुलिस में करते थे काम-
आईएएस वंदना मीणा मूल रूप से राजस्थान के सवाई माधोपुर की रहने वाली हैं। वंदना मीणा बहुत ही साधारण परिवार से ताल्लुक रखती हैं। उनके पिता पृथ्वीराज मीणा दिल्ली पुलिस में काम करते थे, उनकी माता संपाती देवी एक गृहिणी हैं।
दिल्ली यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त की-
वंदना ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा अपने गांव से पूरी की है। इसके बाद वे अपने परिवार के साथ दिल्ली में आ गईं। दिल्ली के सेंट कोलम्बा स्कूल से पढ़ाई की है। इसके बाद उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से मैथ्स ऑनर्स में ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त की।
बिना किसी कोचिंग घर रहकर की पढ़ाई-
इसके बाद उन्होंने यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी। उन्होंने बिना किसी कोचिंग सेंटर में एडमिशन लिए बिना घर रहकर सेल्फ स्टडी की। एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा कि घर में सरकारी नौकरी का माहौल होने के कारण उनके मन में सिविल सर्विसेज की तैयारी करने का विचार आया।
वंदना मीणा ने 2021 में यूपीएससी क्रैक किया-
वंदना ने घर पर रहकर यूपीएससी की तैयारी यूट्यूब से की। उनकी कड़ी मेहनत रंग लाई और वंदना मीणा ने 2021 में यूपीएससी क्रैक किया। उन्हें यूपीएससी एग्जाम में 331 रैंक हासिल हुई।
आईएएस वंदना मीणा का मानना है कि सफलता किसी भी शॉर्टकट से प्राप्त नहीं होती, बल्कि पूरी मेहनत और समर्पण से मिलती है। आईएएस अधिकारी वंदना मीणा सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर बहुत एक्टिव हैं, उनके 70 हजार से अधिक फोलोअर्स हैं। जो लोग घर रहकर सेल्फ स्टडी से यूपीएससी क्रैक करना चाहते हैं, आईएएस वंदना मीणा उन सब के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं।