UPSC Success Story: खूबसूरती और सादगी का बेमिसाल उदाहरण हैं IAS सृष्टि डबास, नौकरी करते हुए क्लियर किया UPSC
- IAS Success Story: ऐसे बहुत कम ही धुरंधर होते हैं जो यूपीएससी परीक्षा अपने पहले ही प्रयास में पास कर लेते हैं और कामयाबी का परचम लहरा देते हैं। दिन में नौकरी की और रात में पढ़ाई और बन गईं IAS ऑफिसर। हम बात कर रहे हैं आईएएस ऑफिसर सृष्टि डबास की।
IAS Srishti Dabas : यूपीएससी परीक्षा पास करना बहुत ही कठिन है। लेकिन ऐसे बहुत कम ही धुरंधर होते हैं जो यूपीएससी परीक्षा अपने पहले ही प्रयास में पास कर लेते हैं और कामयाबी का परचम लहरा देते हैं। दिन में नौकरी की और रात में पढ़ाई और बन गईं IAS ऑफिसर। हम बात कर रहे हैं आईएएस ऑफिसर सृष्टि डबास की।
आईएएस सृष्टि डबास का जन्म 13 अक्टूबर 1998 को हुआ था। सृष्टि डबास दिल्ली की रहने वाली हैं। उन्होंने दिल्ली के गंगा इंटरनेशनल स्कूल से पढ़ाई की है। उन्होंने सीबीएसई 12वीं कक्षा 2016-17 बोर्ड परीक्षा में टॉप किया था। सृष्टि डबास ने बोर्ड परीक्षा में 96.33 अंक हासिल किए थे। वर्ष 2020 में उन्होंने दिल्ली के इंद्रप्रस्थ कॉलेज से राजनीतिक विज्ञान में बीए की डिग्री प्राप्त की थी। इसके अलावा उन्होंने इग्नू से राजनीतिक विज्ञान में एमए भी किया है।
सृष्टि डबास ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी करते समय आरबीआई मुंबई में एचआर ब्रांच में ग्रेड II कर्मचारी पद काम किया था। वे दिन में नौकरी करती थीं और रात के समय यूपीएससी परीक्षा की तैयारी करती थीं। उन्होंने आरबीआई में काम करने से पहले सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय में भी काम किया था।
सृष्टि डबास ने बिना किसी कोचिंग की सहायता से अपने पहले ही प्रयास में यूपीएससी परीक्षा में टॉप रैंक हासिल की थी। वे 2023 यूपीएससी परीक्षा में 6वीं रैंक लाकर आईएएस अधिकारी बन गईं थी।
IAS सृष्टि डबास एक बेहतरीन कथक डांसर भी हैं। सृष्टि सोशल मीडिया पर अपनी खूबसूरती और सादगी के लिए जानी जाती हैं। आईएएस सृष्टि डबास ब्यूटी विद ब्रेन का एक शानदार उदाहरण हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।