UPSC Success Story: IAS बनने के लिए छोड़ दी करोड़ों की नौकरी, UPSC, JEE, CAT सारे एग्जाम किए हैं पास
- IAS Divya Mittal: आइए एक ऐसी आईएएस अधिकारी की कहानी बताते हैं जिन्होंने IAS बनने के लिए लंदन में अपनी करोड़ों की नौकरी छोड़ दी और जिन्होंने यूपीएससी ही नहीं बल्कि JEE और CAT जैसी बड़ी परीक्षाएं भी पास की है।
IAS Divya Mittal UPSC success story: यूपीएससी परीक्षा पास करना बहुत कठिन है बहुत सारे बच्चे यूपीएससी परीक्षा पास करने के लिए कोचिंग लेते हैं और न जानें कहाँ-कहाँ से पढ़ाई करते हैं। लेकिन बहुत ही कम ऐसे भी प्रतिभाशाली लोग होते हैं जो बिना कोचिंग के यूपीएससी परीक्षा पास कर लेते हैं। आइए एक ऐसी आईएएस अधिकारी की कहानी बताते हैं जिन्होंने IAS बनने के लिए लंदन में अपनी करोड़ों की नौकरी छोड़ दी और जिन्होंने यूपीएससी ही नहीं बल्कि JEE और CAT जैसी बड़ी परीक्षाएं भी पास की है।
हम बात कर रहे हैं देवरिया की डीएम आईएएस दिव्या मित्तल की।
IIT, IIM से की है पढ़ाई-
दिव्या मित्तल हरियाणा के रेवाड़ी जिले की रहने वाली हैं। उन्होंने आईआईटी दिल्ली से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है और इसके बाद उन्होंने आईआईएम बैंगलोर से एमबीए की डिग्री प्राप्त की है। इसके बाद दिव्या मित्तल को एक बड़े पैकेज की नौकरी हासिल हुई और वे लंदन चली गईं।
यह भी पढ़े- IAS के लिए लाखों की नौकरी ठुकरा दी, 10 घंटे की पढ़ाई और फिर बनीं यूपीएससी टॉपर
लंदन में करोड़ो की नौकरी छोड़ी-
लंदन में नौकरी करते समय दिव्या मित्तल को अपना यूपीएससी का सपना याद आया और वे अपने पति गगन दीप सिंह के साथ भारत वापस आ गईं। इसके बाद उन्होंने बिना किसी कोचिंग की सहायता से यूपीएससी की तैयारी की।
IPS बनने के बाद बनीं IAS-
इसके बाद दिव्या मित्तल अपने पहले अटेंप्ट में आईपीएस पद के लिए क्वालीफाई किया था लेकिन दिव्या मित्तल का सपना आईएएस अधिकारी बनना था, इसलिए उन्होंने दोबारा यूपीएससी परीक्षा दी और इस बार उन्हें बड़ी सफलता हासिल हुई और उन्हें 68वीं रैंक प्राप्त हुई।
दिव्या मित्तल सभी यूपीएससी युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत है अगर कोई ठान लें और उसके इरादे मजबूत हों तो वे अपने लक्ष्य को हासिल कर ही लेते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।