UPSC Success Story: पिता बेचते थे चाय और गरीबी से लड़कर बेटा बना IAS अफसर
- IAS Success Story: जिन लोगों के अंदर जीवन में कुछ कर दिखाने का जज्बा होता है उन्हें कोई भी ताकत सफलता प्राप्त करने से रोक नहीं सकती। आइए जानते हैं आईएएस अधिकारी देशल दान रतनु की सफलता की प्रेरक कहानी।
IAS Deshal Dan Ratnu Success Story: “लहरों से डरकर नौका पार नहीं होती, कोशिश करने वालों की हार नहीं होती”
जिन लोगों के अंदर जीवन में कुछ कर दिखाने का जज्बा होता है उन्हें कोई भी ताकत सफलता प्राप्त करने से रोक नहीं सकती। आइए जानते हैं आईएएस अधिकारी देशल दान रतनु की सफलता की प्रेरक कहानी।
देशल दान रतनु राजस्थान के जैसलमेर के रहने वाले हैं। वो बचपन से ही ऑफिसर बनना चाहते थे। इसी सपनें को पूरा करने के लिए उन्होंने शुरू से ही बहुत मेहनत की और कक्षा में हमेशा टॉप मार्क्स लाते थे। देशल दान रतनु ने इसके बाद आईआईटी जबलपुर से इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की और इंजीनियरिंग की पढ़ाई के साथ-साथ यूपीएससी की पढ़ाई करना शुरू कर दिया।
यह भी पढ़ें- बॉलीवुड एक्ट्रेस से कम नहीं है ये धाकड़ IPS ऑफिसर, UPSC के लिए छोड़ा डॉक्टरी करियर
देशल दान रतनु बहुत ही गरीब परिवार से आते हैं। उनके पिता चाय की दुकान चलाते हैं। उनके सात भाई-बहन हैं। परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी, लेकिन उसके बावजूद भी देशल दान रतनु ने हार नहीं मानी और अपने सपने को पूरा करने की तैयारी में लगे रहे।
देशल दान रतनु के बड़े भाई इंडियन नेवी में थे और वे 2010 में शहीद हो गए थे। उनके बड़े भाई चाहते थे कि देशल दान रतनु एक अधिकारी बनें। इसके बाद उन्होंने अपनी सेल्फ स्टडी और बिना किसी कोचिंग की सहायता के, यूपीएससी परीक्षा पास कर ली।
इसके बाद उन्होंने अपने पहले ही प्रयास में यूपीएससी परीक्षा पास कर ली थी और उन्हें 82वीं रैंक प्राप्त हुई थी। और देशल दान रतनु आईएएस अधिकारी बन गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।