Hindi Newsकरियर न्यूज़IAS Chandrajyoti Singh, who became IAS at the age of 22 in her first upsc attempt

IAS Chandrajyoti Singh: 22 साल की उम्र में बनीं IAS ऑफिसर; पहले प्रयास में किया यूपीएससी क्लियर, कौन है वो IAS?

  • IAS Chandrajyoti Singh: आइए आज आपको ऐसी ही प्रेरणादायक आईएएस अधिकारी की कहानी बताते हैं, जिन्होंने ने अपने पहले ही प्रयास में यूपीएससी परीक्षा पास कर ली।

Prachi लाइव हिन्दुस्तानSun, 20 Oct 2024 08:37 PM
share Share

UPSC Topper Success Story: यूपीएससी हमारे देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक है। अगर कोई कैंडिडेट यूपीएससी परीक्षा को अपने पहले ही प्रयास में पास कर ले, तो यह बहुत बड़ी बात है। और अगर उस व्यक्ति की आयु बहुत कम हो, तो यह बहुत ही काबिलियत की बात है। आइए आज आपको ऐसी ही प्रेरणादायक आईएएस अधिकारी की कहानी बताते हैं, जिन्होंने ने अपने पहले ही प्रयास में यूपीएससी परीक्षा पास कर ली।

22 साल की उम्र में बनीं IAS ऑफिसर-

हम बात कर रहे हैं आईएएस अधिकारी चंद्रज्योति सिंह की, जिन्होंने मात्र 22 साल की उम्र में यूपीएससी परीक्षा पास कर ली थी। और उनकी ऑल इंडिया रैंक 28 आई थी। आपको यह जानकर हैरानी होगी कि उन्होंने यूपीएससी परीक्षा बिना किसी कोचिंग के पास की है। इतनी कम उम्र में इतनी बड़ी सफलता प्राप्त करना, बहुत ही बड़ी बात है।

शिक्षा-

उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा जालंधर के एपीजे स्कूल से प्राप्त की है। उन्हें कक्षा दसवीं में 10 सीजीपीए मिला था। इसके बाद उन्होंने कक्षा बारहवीं की पढ़ाई चंडीगढ़ के भवन विद्यालय से की है। इसके बाद उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के सेंट स्टीफन कॉलेज से इतिहास और राजनीतिक विज्ञान में ड्यूल ग्रेजुएट डिग्री प्राप्त की है।

एक साल तक की कड़ी मेहनत-

अपनी ग्रेजुएशन पूरी करने के बाद चंद्रज्योति सिंह यूपीएससी परीक्षा की तैयारी में जुट गईं और उन्होंने एक साल तक कड़ी मेहनत की और अपने पहले ही प्रयास में यूपीएससी परीक्षा पास कर ली। यूपीएससी क्लियर करने के लिए उन्होंने मॉक टेस्ट भी दिए और उनकी एक साल की मेहनत रंग लाई और वे आईएएस बन गईं। वे बहुत सारे यूपीएससी परीक्षा की तैयारी में जुटे कैंडिडेट के लिए मिसाल हैं, अगर आप ठान लो, तो आप अपनी मेहनत के जरिए, कुछ भी पा सकते हो।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें