Hindi Newsकरियर न्यूज़ias ankita jain inspiring upsc journey how she became ias officer

IAS Success Story: चार बार दी UPSC परीक्षा, GATE टॉपर भी रहीं और फिर बनीं IAS ऑफिसर

  • IAS Ankita Jain: जानिए GATE टॉपर की कहानी जिन्होंने अपनी अच्छी खासी जॉब छोड़कर यूपीएससी परीक्षा दी और IAS बन गईं। हम बात कर रहे हैं आईएएस अधिकारी अंकिता जैन की। जिन्होंने यूपीएससी 2020 परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक 3 हासिल की थी।

Prachi लाइव हिन्दुस्तानTue, 29 Oct 2024 02:33 PM
share Share
Follow Us on

UPSC Success Story: यूपीएससी परीक्षा पास करने का सपना हर साल लाखों युवा देखते हैं, लेकिन सफल कुछ हजार ही होते हैं जो कड़ी मेहनत और अपने दृढ़ निश्चय से सफलता प्राप्त कर ही लेते हैं। जानिए GATE टॉपर की कहानी जिन्होंने अपनी अच्छी खासी जॉब छोड़कर यूपीएससी परीक्षा दी और IAS बन गईं। हम बात कर रहे हैं आईएएस अधिकारी अंकिता जैन की। जिन्होंने यूपीएससी 2020 परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक 3 हासिल की थी।

यूपीएससी के लिए छोड़ी नौकरी-

अंकिता ने कंप्यूटर साइंस में बी.टेक की पढ़ाई की है और उसके बाद प्राइवेट सेक्टर में बहुत ही अच्छी नौकरी कर रहीं थीं, लेकिन फिर उन्होंने आईएएस बनने का देखा।

बार-बार किया प्रयास-

उन्होंने हौंसले बहुत ही बुलंद हैं, पहले प्रयास में उन्हें सफलता नहीं मिली और दूसरे प्रयास में उन्हें मनपसंद रैंक नहीं मिली। लेकिन फिर भी उन्होंने हार नहीं मानी और चौथे प्रयास में उन्हें बहुत बड़ी सफलता हासिल हुई। उन्हें यूपीएससी 2020 परीक्षा में रैंक 3 मिला। आपको बता दें कि अंकिता जैन यूपीएससी की टॉपर होने के साथ ही GATE 2016 परीक्षा की भी टॉपर हैं।

बहन और पति भी हैं अधिकारी-

अंकिता जैन आगरा की रहने वाली हैं और उन्होंने अपनी बी.टेक की पढ़ाई दिल्ली टेक्निकल यूनिवर्सिटी (DTU) से की है। आपको जानकर हैरानी होगी कि अंकिता जैन की बहन वैशाली जैन भी एक आईएएस अधिकारी हैं, उन्होंने भी यूपीएससी 2020 परीक्षा में 21वीं रैंक हासिल की थीं। इसके अलावा अंकिता जैन के पति अभिनव त्यागी भी IPS ऑफिसर हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें