Hindi Newsकरियर न्यूज़HSSC: Haryana Police Constable Recruitment written exam tomorrow earrings nose pins and other jewellery banned

HSSC : हरियाणा पुलिस कांस्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा कल, कानों की बाली, नोज पिन और अन्य जूलरी बैन

  • HSSC Haryana Police Bharti : हरियाणा पुलिस में पुरुष व महिला कांस्टेबल जीडी भर्ती के लिए लिखित परीक्षा कल 25 अगस्त को आयोजित की जाएगी। इसके जरिए करीब 6000 पदों पर भर्ती होगी। जूलरी और इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स लाना प्रतिबंधित है।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तानSat, 24 Aug 2024 11:27 AM
share Share
Follow Us on

हरियाणा पुलिस में पुरुष व महिला कांस्टेबल जीडी भर्ती के लिए लिखित परीक्षा कल 25 अगस्त को आयोजित की जाएगी। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के चेयरमैन हिम्मत सिंह ने शुक्रवार को बताया कि पुरुष सिपाहियों के लिए लिखित परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्र कुरुक्षेत्र व करनाल में होंगे जबकि महिलाओं के लिए परीक्षा केंद्र पंचकूला में बनाया गया है। उन्होंने बताया कि कुल 84 केंद्रों पर 24 हजार तीन उम्मीदवार परीक्षा में शामिल होंगे, इनमें 19 हजार 822 पुरुष तथा चार हजार 181 महिला उम्मीदवार शामिल है।

सिंह ने बताया कि आयोग के सदस्य जिला मुख्यालयों पर 24 अगस्त को दोपहर एक बजे उपायुक्तों, पुलिस अध्यक्ष तथा परीक्षा संचालन के लिए नामित जिला मजिस्ट्रेट व अन्य अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। जिला करनाल में आयोग के सदस्य भूपेंद्र चौहान, पंचकूला में सुभाष चंद्र व साधु राम जाखड़ तथा कुरुक्षेत्र में कपिल अत्रेजा व अमर सिंह बैठक लेंगे। उन्होंने बताया कि इसके अलावा आयोग के सचिव विनय कुमार लिखित परीक्षा के सभी प्रबंधों की सुपरविजन करेंगे तथा ओएसडी हरियाणा सिविल सेवा के अधिकारी सुधांशु कुरुक्षेत्र व करनाल में लिखित परीक्षा संचालन का निरीक्षण करेंगे।

उन्होंने बताया कि परीक्षा केंद्रों के आसपास सुरक्षा के चाक-चौबंद प्रबंध किये गए हैं। प्रवेश के समय अभ्यर्थियों की स्क्रीनिंग होगी और बायोमीट्रिक से ही उनका प्रवेश होगा। पूरी परीक्षा संचालन की वीडियोग्राफी व सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जाएगी, जिसकी मॉनिटरिंग आयोग के मुख्यालय पंचकूला के कंट्रोल रूम से भी होगी।

सिंह ने स्पष्ट किया है कि परीक्षा में प्रवेश के समय किसी को मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, हिडेन कैमरा व अन्य उपकरण लाने की अनुमति नहीं होगी। महिला अभ्यार्थी कानों की बाली, नोज पिन व अन्य ज्वेलरी पहन कर न आएं। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य पुख्ता प्रबंधों के साथ नकल रहित परीक्षा का आयोजन करना है। परीक्षा के दौरान जो अभ्यर्थी अनुचित साधनों का प्रयोग करता मिलेगा तो उसके विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि अभ्यार्थियों की सुविधा के लिए परीक्षा केंद्रों तक लाने व ले जाने के लिए हरियाणा परिवहन की बसों मे निशुल्क यात्रा की सुविधा होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें