Notification Icon
Hindi Newsकरियर न्यूज़HRRL vacancy 2024 rajsthan refinery limited multiple post jobs out on hrrlin

HRRL Recruitment 2024: राजस्थान रिफाइनरी लिमिटेड में निकली नौकरी, एक लाख से ज्यादा सैलरी

  • HRRL Recruitment 2024: राजस्थान रिफाइनरी लिमिटेड (HRRL) में सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका आ गया है। इंजीनियर, जूनियर एक्जीक्यूटिव और असिस्टेंट इंजीनियर पद भर्ती होगी।

Prachi लाइव हिन्दुस्तानSun, 8 Sep 2024 02:46 PM
share Share

HRRL vacancy 2024: राजस्थान रिफाइनरी लिमिटेड (HRRL) में नौकरी पाने का सुनहरा मौका आ गया है। राजस्थान रिफाइनरी लिमिटेड ने विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 100 पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी। अगर आप भी इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आप ऑफिशियल वेबसाइट hrrl.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 5 सितंबर से शुरू हो गई है इसलिए बिना किसी देरी किए हुए आप भी आखिरी तारीख 4 अक्टूबर, 2024 से पहले आवेदन कर दें। कहीं ऐसा न हो आप आवेदन करने से रह जाएं।

किन- किन पदों पर भर्ती निकाली गई है-

1. जूनियर एग्जीक्यूटिव फायर एंड सेफ्टी- 37

2. जूनियर एग्जीक्यूटिव मैकेनिकल -04

3. असिस्टेंट अकाउंट ऑफिसर - 02

4. असिस्टेंट इंजीनियर-कैमिकल (प्रोसेस) - 12

5. इंजीनियर मैकेनिकल - 14

6. इंजीनियर कैमिकल (प्रोसेस) - 27

7. इंजीनियर फायर एंड सेफ्टी – 04

उम्मीदवार की योग्यता-

1. आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु 25-29 वर्ष होनी चाहिए। उम्मीदवार की आयु गणना 26 अगस्त, 2024 के आधार पर की जाएगी।

2. जूनियर एक्जीक्यूटिव पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या इंस्टीट्यूट से संबंधित विषय में 3 साल का रेगुलर डिप्लोमा या डिग्री होनी चाहिए। उम्मीदवार के कम से कम 60 प्रतिशत अंक होने चाहिए।

3. असिस्टेंट अकाउंट ऑफिसर के लिए उम्मीदवार आईसीएआई द्वारा क्वालिफाइड सीए होना आवश्यक है और उम्मीदवार के फाइनल परीक्षा में कम से कम 50 प्रतिशत अंक होने चाहिए।

4. असिस्टेंट इंजीनियर/इंजीनियर पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से4 साल की B.E. या बी.टेक की डिग्री होनी आवश्यक है।

5. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि आवेदन करने से पहले वे शैक्षणिक योग्यता को ऑफिशियल नोटिफिकेशन से जरूर पढ़ें।

सैलरी डिटेल्स-

1. इंजीनियर पद पर उम्मीदवारों को हर महीने 50 हजार रुपये से लेकर 1.6 लाख रुपये मिलेंगे।

2. असिस्टेंट इंजीनियर पद पर उम्मीदवारों को हर महीने 40 हजार से लेकर 1.4 लाख रुपये दिए जाएंगे।

3. जूनियर एक्जीक्यूटिव पद पर कैंडिडेट को हर महीने 30 हजार रुपये से लेकर 1.2 लाख रुपये मिलेंगे।

इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन पहले लिखित परीक्षा, इसके बाद स्किल टेस्ट और अंत में इंटरव्यू राउंड के आधार पर किया जाएगा। आवेदन करने के लिए जनरल, ओबीसी-NCL और EWS उम्मीदवारों को 1180 रुपये देने होंगे। एससी, एसटी और PwBD उम्मीदवारों को एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए कोई फीस नहीं देनी होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें