Hindi Newsकरियर न्यूज़HPSC PGT Exam 2024 rescheduled direct download link of revised schedule here

HPSC PGT Exam 2024: हरियाणा पीजीटी परीक्षा की तारीखों में बदलाव, hpsc.gov.in पर चेक करें नया शेड्यूल

  • HPSC PGT Exam 2024: हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन (HPSC) ने हरियाणा पीजीटी परीक्षा के स्क्रीनिंग टेस्ट/सब्जेक्ट नॉलेज टेस्ट की तारीखों को रिशेड्यूल कर दिया है। कैंडिडेट नया शेड्यूल ऑफिशियल वेबसाइट hpsc.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।

Prachi लाइव हिन्दुस्तानMon, 14 Oct 2024 08:42 PM
share Share

HPSC PGT Examination 2024 rescheduled: हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन (HPSC) ने हरियाणा पीजीटी परीक्षा के स्क्रीनिंग टेस्ट/सब्जेक्ट नॉलेज टेस्ट की तारीखों को रिशेड्यूल कर दिया है। कैंडिडेट नया शेड्यूल ऑफिशियल वेबसाइट hpsc.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।

रिवाइज्ड शेड्यूल के अनुसार, इकोनॉमिक्स (ROH और मेवात कैडर), इंग्लिश (ROH कैडर), हिंदी (मेवात कैडर) और हेल्थ एंड आयुष डिपार्टमेंट में आयुर्वेदिक मेडिकल ऑफिसर पीजीटी पदों के लिए अब परीक्षा का आयोजन 3 नवंबर 2024 को किया जाएगा। पहले पीजीटी इकोनॉमिक्स (ROH और मेवात कैडर) पद के लिए परीक्षा का आयोजन 17 अक्टूबर 2024 को होने वाला था। इसके अलावा पहले पीजीटी इंग्लिश (ROH कैडर), हिंदी (मेवात कैडर) और हेल्थ एंड आयुष डिपार्टमेंट में आयुर्वेदिक मेडिकल ऑफिसर पीजीटी पदों के लिए अब परीक्षा का आयोजन 20 अक्टूबर 2024 को होने वाला था।

ऑफिशियल नोटिफिकेश में यह जानकारी भी दी गई है कि कैंडिडेट अपने नए एडमिट कार्ड को ऑफिशियल वेबसाइट से 28 अक्टूबर 2024 को डाउनलोड कर सकते हैं। बाकी सभी परीक्षाओं की तारीखों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 3069 पीजीटी अस्थायी पदों पर भर्ती होगी।

HPSC पीजीटी परीक्षा 2024 का रिशेड्यूल कैसे चेक करें-

1. सबसे पहले आपको ऑफिशियल वेबसाइट hpsc.gov.in पर जाना होगा।

2. इसके बाद आपको होम पेज पर दिए गए नोटिफिकेशन टैब पर क्लिक करना होगा।

3. इसके बाद आपको पीजीटी परीक्षा 2024 का रिशेड्यूल लिंक पर क्लिक करना होगा।

4. अब आपकी स्क्रीन पर HPSC पीजीटी परीक्षा 2024 का रिशेड्यूल ओपन हो जाएगा।

5. अब आप रिशेड्यूल को चेक कर, उसे डाउनलोड कर सकते हैं।

6. कैंडिडेट भविष्य के लिए इसका प्रिंट आउट निकाल लें।

HPSC पीजीटी परीक्षा 2024 का रिशेड्यूल का डायरेक्ट लिंक

ज्यादा जानकारी प्राप्त करने के लिए कैंडिडेट को ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने की सलाह दी जाती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें