HP TET November 2024: हिमाचल प्रदेश टीईटी नवंबर 2024 परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया hpbose.org पर शुरू, डायरेक्ट लिंक
- HP TET November 2024: हिमाचल प्रदेश स्कूल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (HP TET) नवंबर 2024 परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। आवेदन hpbose.org पर हो रहे हैं।
HP TET November 2024 Registration: हिमाचल बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HPBOSE) ने HP स्कूल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (HP TET) के लिए ऑफिशियल वेबसाइट hpbose.org पर जेबीटी टीईटी, शास्त्री टीईटी, टीजीटी (नॉन-मेडिकल) टीईटी, लैंग्वेज टीचर टीईटी, टीजीटी (आर्ट्स) टीईटी, टीजीटी (मेडिकल) टीईटी, पंजाबी टीईटी और उर्दू टीईटी के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 18 अक्टूबर, 2024 है। इच्छुक और योग्य कैंडिडेट HP TET नवंबर 2024 सेशन के लिए आवेदन कर सकते हैं। कैंडिडेट 21 अक्टूबर, 2024 तक लेट फीस जमा कर आवेदन कर सकते हैं।
परीक्षा शिफ्ट-
आपको बता दें कि परीक्षा का आयोजन 15 नवंबर से 26 नवंबर 2024 तक आयोजित की जाएगी। पहली शिफ्ट की परीक्षा का आयोजन सुबह 10 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक होगा। दूसरी शिफ्ट की परीक्षा का समय दोपहर 2 बजे से शाम 4:30 बजे तक है।
ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार “परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी होने की संभावना परीक्षा से 4 दिन पहले होने की है। कैंडिडेट परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड/प्रिंट कर पाएंगे। परीक्षा के लिए कैंडिडेट को एडमिट कार्ड अलग से पोस्ट द्वारा नहीं भेजा जाएगा।”
एप्लीकेशन फीस-
SC,ST, PH (विकलांग) और ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 700 रुपये और जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों को 1200 रुपये की एप्लीकेशन फीस को जमा करना होगा। लेट आवेदन करने पर कैंडिडेट को 600 रुपये लेट एप्लीकेशन फीस +एप्लीकेशन फीस के रूप में देना होगा।
HP TET November 2024 Notification- देखें आधिकारिक नोटिफिकेशन का डायरेक्ट लिंक
HP TET नवंबर 2024 परीक्षा के लिए कैसे अप्लाई करें-
1. सबसे पहले आपको हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन की ऑफिशियल वेबसाइट hpbose.org पर जाना होगा।
2. अब आपको होम पेज पर 'न्यू रजिस्ट्रेशन' लिंक पर क्लिक करना होगा और जरूरी डिटेल्स भरें।
3. अब सबमिट कर लीजिए। जिसके बाद आपको एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड मिलेगा।
4. अब आप लॉग इन करने के बाद आवेदन फॉर्म को भर दीजिए।
5. सही साइज में डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और फिर आखिरी में एप्लीकेशन फीस का भुगतान करें।
6. आवेदन फॉर्म को सबमिट करने से पहले एक बार दी गई जानकारी को पढ़ लें, ताकि कोई गलती न हो।
7. अब आप आवेदन फॉर्म को सबमिट कर सकते हैं और इसके डाउनलोड कर भविष्य के लिए प्रिंटआउट ले सकते हैं।
HP TET नवंबर 2024 आवेदन डायरेक्ट लिंक
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन करने से पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन में योग्यता और अन्य महत्वपूर्ण जानकारियों को जरूर चेक करें। ज्यादा जानकरी प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट hpbose.org पर जाने की सलाह दी जाती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।