Hindi Newsकरियर न्यूज़hindustan olympiad result declared at hindustanolympiad in check here

हिन्दुस्तान ओलंपियाड का रिजल्ट घोषित, अपना रोल नंबर डालें और तुरंत देखें

  • ‘हिन्दुस्तान ओलंपियाड-2024’ परीक्षा का परिणाम आधिकारिक वेबसाइट www.hindustanolympiad.in पर घोषित कर दिया गया है।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 18 March 2025 12:37 PM
share Share
Follow Us on
हिन्दुस्तान ओलंपियाड का रिजल्ट घोषित, अपना रोल नंबर डालें और तुरंत देखें

प्रतिभाशाली छात्रों को परखने और उन्हें मौका देने वाली अनूठी पहल ‘हिन्दुस्तान ओलंपियाड-2024’ परीक्षा का परिणाम आधिकारिक वेबसाइट www.hindustanolympiad.in पर घोषित कर दिया गया है। जिला, राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर टॉप करने वाले विद्यार्थियों के नामों का ऐलान कर दिया गया है। विजेता छात्रों को आकर्षक पुरस्कार भी प्रदान किए जाएंगे। दुनिया के सबसे बड़े ओलंपियाड में से एक ‘हिन्दुस्तानओलंपियाड’की शुरुआत 2015 में हुई थी। इस बार इसका दसवां संस्करण उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और उत्तराखंड में आयोजित किया गया।

Hindustan Olympiad Result Direct Link

ऐसे जांचें अपना रिजल्ट

- प्रतिभागी छात्र हिन्दुस्तान ओलंपियाड की वेबसाइट www.hindustanolympiad.in पर लॉग इन करें। फिर रिजल्ट टैब पर क्लिक करें।

- अपना रोल नंबर दर्ज कर सब्मिट बटन दबाएं। रोल नंबर पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एसएमएस से भी भेजा जाएगा।

इन चार राज्यों के 5400 से अधिक स्कूलों ने इसमें शिरकत की और 3.65 लाख से अधिक छात्रों ने परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया। इसकी प्रक्रिया पिछले साल अगस्त से शुरू हुई थी, जो नवंबर तक चली। फिर परीक्षा का आयोजन दिसंबर में किया गया।

इस तरह चयन यह परीक्षा पहली से लेकर 12वीं तक के छात्र-छात्राओं के लिए आयोजित की गई। इस बार आयोजित एक पेपर वाली ऑफलाइन परीक्षा में पांच विषयों से सवाल पूछे गए। कक्षा के अनुसार सवालों का स्तर अलग-अलग था।

दायरा बढ़ा

इस बार परीक्षा को और बेहतर करने के लिए इसका दायरा बढ़ाया गया था। जिला और राज्य के साथ-साथ राष्ट्रीय स्तर पर भी टॉपरों की घोषणा की जाएगी। उनका सम्मान उनके शहरों में तय तिथि पर किया जाएगा।

नकद छात्रवृत्ति मिलेगी

- हिन्दुस्तान ओलंपियाड-2024 के तहत लगभग 2.5 करोड़ रुपये के नौ हजार से अधिक पुरस्कार वितरित किए जाएंगे।

- जिला स्तर पर प्रत्येक कक्षा में टॉप करने वाले तीन छात्रों को क्रमश 3100, 2100 और 1100 रुपये प्रदान किए जाएंगे।

- वहीं, राज्य स्तर पर प्रत्येक कक्षा में टॉप करने वाले तीन छात्रों को क्रमश 6100, 5100 और 4100 रुपये मिलेंगे।

- टॉपर छात्रों को परफार्मेंस रिपोर्ट और मेरिट सर्टिफिकेट मिलेगा।

- वहीं, परीक्षा में बैठने वाले प्रत्येक प्रतिभागी को प्रोग्रेस रिपोर्ट और पार्टिसिपेशन सर्टिफिकेट मिलेगा।

बंपर इनाम भी मिलेंगे

- राष्ट्रीय स्तर पर प्रत्येक कक्षा में टॉप-3 छात्र-छात्राओं को लैपटॉप, टैबलेट और स्मार्टफोन वितरित किए जाएंगे।

- उन्हें परफार्मेंस रिपोर्ट और मेरिट सर्टिफिकेट भी मिलेगा।

- वहीं, 90 फीसदी से अधिक अंक लाने वाले 10 छात्रों को कार जीतने का मौका मिलेगा। प्रत्येक रीजन से दो छात्र लकी ड्रॉ से चुने जाएंगे।

- इसी तरह 75 फीसदी से अधिक अंक लाने वाले 15 भाग्यशाली छात्रों को ई-स्कूटर जीतने का मौका मिलेगा। इसके लिए प्रत्येक रीजन से तीन छात्रों का चयन लकी ड्रॉ से किया जाएगा।

ऐसे चुने जाएंगे टॉपर

- जिन छात्रों ने जिला-राज्य स्तर पर कक्षा में उच्चतम अंक प्राप्त किए हैं, वे टॉपर होंगे। हर कक्षा में शीर्ष तीन छात्र सम्मानित होंगे। जिन छात्रों ने चारों राज्यों में अपनी कक्षा में उच्चतम अंक हासिल किए हैं, उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर टॉपर घोषित किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।